उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया गया था. जिसका असर आज विधानसभा में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव 2017 के दौरान देखने को मिल रहा है. बता दें की राष्ट्रपति चुनाव 2017 में वोटिंग करने पहुँच रहे सांसदों और विधायकों (pankaj singh) का पास चेक करने के बाद ही उन्हें विधानसभा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
वहीँ विधायक पंकज सिंह (pankaj singh) भी मतदान करने पहुंचे थे. पंकज सिंह ने भी मतदान किया. उन्होंने वर्तमान वोटिंग पर कहा कि रामनाथ कोविंद के पक्ष में बीजेपी के सभी विधायक वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि NDA उम्मीदवार को बहुमत मिलेगा.
#लखनऊ: बीजेपी विधायक @pksbjp वोट डालकर निकले, किस प्रत्याशी का पलड़ा है भारी के सवाल पर दिया ये जवाब! #PresidentialElection pic.twitter.com/yR3qWTmjiZ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 17, 2017
सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान:
- उन्होंने कहा कि NDA के बाहर से भी समर्थन मिल रहा है.
- उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि रामनाथ कोविंद को अधिक वोट मिलेंगे.
- क्रॉस वोटिंग पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लोग अपने विवेक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आशा है कि यूपी से अधिक वोट मिलेंगे.
गाड़ी का पास न होने पर पैदल पहुंचे विधायक:
- देश के नए राष्ट्रपति के लिए आज मतदान हो रहा है.
- जिसके बाद सोमवार को देश में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
- इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी वोटिंग शुरू हो चुकी है.
- राष्ट्रपति चुनावों में वोट करने जनपद श्रावस्ती की भिनगा सीट से बसपा विधायक मोहम्मद असलम पैदल विधानसभा पहुँचे.
- उन्होंने कहा कि सुरक्षा इंतजामों में सहयोग करना चाहिए.
- इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने विधानसभा पहुंचे थे सपा विधायक मनोज पांडेय.
- सहारनपुर के देवबन्द सीट से बीजेपी विधायक ब्रजेश सिंह गाड़ी में पास न लगे होने के कारण पैदल ही पहुंचे थे.