प्रयागराज: बीजेपी विधायक विभागों में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के विरोध में सुबह से ही दे रहे धरना
- बीजेपी के एक विधायक अपनी ही सरकार में विभागों में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के विरोध में सुबह से धरने पर बैठे है
- इलाहबाद से बारा विधान सभा से भाजपा के विधायक डाक्टर अजय भारती का आरोप है की विधायक निधि से दो साल पहले गांव में ट्रांसफारमर लगाने का पैसा सेक्शन हुआ था |
- लेकिन दो साल तक अधिकारी गुमराह करते रहे इसलिए आज धरना देना पड़ रहा है |
- सुबह ११ बजे से विधायक अजय भारती बिजली विभाग के सप्लाई ऑफिस के ऑक्सियन के आफिस के दरवाजे पर धरना देते रहे |
- हालाँकि अधिकारियो ने उन्हें कई बार समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन विधायक जी धरने से नहीं हट रहे
- इस दौरान विधायक के प्रतिनिधि ने ऑक्सियन पर जमकर दबाव बनाने की कोशिश की ताकि टेंडर उनको मिले
- इस दौरान अधिकारी से उनकी जमकर नोक झोक हुई अधिकारी ने साफ़ कहा की वो किसी दबाव में नहीं आएंगे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें