Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: भाजपा विधायक संगीत सोम पर 53 लाख रुपये हड़पने का लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम पर ईंट भठ्ठा के पार्टनर ने 50 लाख से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है। आरोप है कि संगीत सोम और उनके पिता को पीड़ित के पैसे देने को कहा था लेकिन ना ही पैसा मिला और ना ही भट्टा मिला। अब पीड़ित पीड़ित परिवार लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

अधिकारियों के यहां से पीड़ितों को सिर्फ आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। पीड़ित का कहना है कि पैसे मांगने और अधिकारियों के पास जाने से नाराज विधायक उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए योगी सरकार से गुहार लगाई है। इसके अलावा पीड़ित परिवार ने मेरठ कमिश्नर डॉक्टर प्रभात कुमार के यहां पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई है। इंसाफ ना मिलने पर पूरे परिवार के साथ कमिश्नरी चौराहे पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

विवादों में फंसे संगीत सोम :

उपनिबंधक सरधाना मेरठ को दिए गए प्रार्थना पत्र में राजकुमार पुत्र जोधासिंह निवासी राजपुर मोमिन परगना व तहसील सरधना जिला मेरठ ने कहा है कि सिमरन ठाकुर पत्नी संगीत सोम निवासिनी ग्राम आलमगीरपुर फरीदपुर परगना व तहसील सरधना जिला मेरठ ने अपनी संक्रमणीय भूमिधरी भूमि फसली वर्ष 1420-1425 के खाता संख्या 00308 के खसरा नंबर 607 रकवा 0.7400 हेक्टेयर, लगानी 17.00 रुपये सालाना से अपना समस्त भाग यानी विक्रय हेतु तयशुदा भूमि 0.57140 लगानी 13.15 रुपये सालाना, स्थित ग्राम राजपुर मोमिन को बेचने का सौदा 15,50,000 रुपये में पीड़ित के साथ तय करके अंकन 9 लाख रुपये बयाना पीड़ित से लिया था। 20 जनवरी 2017 को एक प्रतिज्ञा पत्र लिखकर रजिस्ट्री कराया गया था। जिसकी रजिस्ट्री कार्यालय उपनिबंधक सरधाना पर वही संख्या 1 जिल्द 7344 के पृष्ठ 357/370 पर क्रमांक 565 पर दिनांक 20 जनवरी 2017 दर्ज है।

इस इकरारनामे में बैनामा करने की अवधि 1 वर्ष की गई थी। पीड़ित ने एक नोटिस 19 दिसंबर 2017 के द्वारा सिमरन ठाकुर को 19 जनवरी 2018 को कार्यालय सरधना पर उपस्थित होकर पीड़ित के हक में बैनामा करने के लिए सूचना किया हुआ था। जिसके अनुपालन में पीड़ित सुबह 10:00 बजे से कार्यालय उपनिबंधक सरधाना के सम्मुख उपस्थित रहा लेकिन शाम को कार्यालय बंद होने तक उपस्थित रहा लेकिन सिमरन उपस्थित नहीं हुई।

रुपये मांगने पर मिल रहीं गाली और गोली मारने की धमकी

अब पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि संगीत सोम से जब भी पैसा मांगा जाता है तो वह भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी देता है। परिवार में जवान दो बेटियां हैं जिनकी शादी है और पैसा मांगने पर संगीत सोम पैसे देने का वादा करते है लेकिन फिर भी पैसे नही मिलते। अब पीड़ित परिवार को बार-बार गोली मारने की धमकी दी जा रही है।

इस बार संगीत सोम अपने किसी बयान से नहीं बल्कि एक इट भट्टे की पार्टनरशिप के मामले में फ़ंसते हुए नजर आ रहे हैं।

ईंट के भट्टे की पार्टनरशिप में संगीत सोम संगीत के पिता पार्टनरशिप में भट्टे के संचालित में हुए बंटवारे को लेकर आज मेरठ के कमिश्नर ऑफिस पहुंचे।

इन लोगों का आरोप है कि संगीत सोम के पिता और उनके बीच में ईटो का भट्टा चल रहा था।

बंटवारे के बाद 53 लाख रूपया संगीत सोम और उनके पिता को देने थे लेकिन ना ही पैसा मिला और ना ही भट्टा मिला।

पीड़ित परिवार लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिलता है।

इन लोगों का आरोप है कि संगीत सोम से जब भी पैसा मांगा जाता है तो वह भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी देता है।

जान से मारने की मिल रही धमकी :

पीड़ित परिवार में दो जवान बेटियां हैं जिनकी शादी है।

संगीत सोम से पैसा मांगने पर वह पैसे देने का वादा करते है लेकिन फिर भी पैसे नही मिलते हैं।

अब पीड़ित परिवार को बार-बार गोली मारने की धमकी दी जा रही है।

ऐसे में पीड़ित परिवार ने मेरठ कमिश्नर डॉक्टर प्रभात कुमार के यहां पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई है।

इंसाफ ना मिलने पर पूरे परिवार के साथ कमिश्नरी चौराहे पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

अब देखना है कि बीजेपी विधायक संगीत सोम की दबंगई के चलते उन्हें इंसाफ मिलता है कि नहीं।

Related posts

बेहोशी की हालत में खेत मे मिली महिला, गैंगरेप की आशंका, गम्भीर हालात में पीड़ित महिला को जिला महिला अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला का इलाज करने से किया मना, हंगामा, हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी परिजनों से कर रहे पूछताछ, परिजनों का आरोप घर से उठा कर ले गए थे लोग, हाथ पैर बंधी महिला बेहोशी की हालत में खेत मिली, जिला अस्पताल महिला में पीड़ित महिला के इलाज में लापरवाही,कोतवाली उझानी इलाके के एक गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रेडियोथेरेपी मशीन 5 दिन से खराब, केजीएमयू में तीमारदारों का हंगामा !

Mohammad Zahid
8 years ago

प्लाईवुड फैक्ट्री में कृषि अनुदानित यूरिया मिलने का मामला

Desk
2 years ago
Exit mobile version