कानपुर शहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश महाना को मोबाइल फोन पर उनके स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। धमकी के बाद स्कूल में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद विधायक ने पुलिस को सूचना दी। हांलाकि पुलिस की छानबीन का यह कॉल महज अफवाह निकली। विधायक सतीश महाना के लाल बंगला इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल है जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं। कॉल पर मिली धमकी के बाद स्कूल के सभी बच्चे बेहद डरे हुए थे।
विधायक ने बताया कि सुबह मेरे पास एक धमकी भरा फोन आया कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद उन्होने तुरंत पुलिस को सूचित किया और स्कूल में बच्चों की छुट्टी करने के आदेश दे दिये। विधायक सतीश महाना ने तुरंत ही स्कूल को खाली करा दिया। और बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। पुलिस ने बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन स्कूल परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर स्कूल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिश अधीक्षक शोमेन वर्मा ने बताया कि जिस नंबर से विधायक को फोन पर धमकी मिली थी, उस नंबर को सर्विलांस पर लगा कर धमकी देने वाले का पात लगाने की कोशिश की जा रही है। आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।