Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बंद के दौरान पुलिस ने भी गाड़ियाँ तोड़ी : सावित्री बाई फूले

bjp MLA savitri bai fule press conference in lucknow today

bjp MLA savitri bai fule press conference in lucknow today

भाजपा विधायक सावित्री बाई फूले आज लखनऊ में प्रेस वार्ता कर रही है. बहराइच से सांसद सावित्री बाई फूले भाजपा सरकार पर दलितों की अनदेखी का आरोप कई बार लगा चुकी है. दलितों के शोषण, आरक्षण और भारत बंद सम्बन्धी मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक ने कहा की बंद के दौरान पुलिस ने भी गाड़ी तोड़ी है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.”

2 अप्रैल को बहुजन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने की मांग:

सवित्री बाई फूले ने कहा, “एससी एससी एक्ट कानून पहले कड़ा था, कोंई भी दलितों पर अत्याचार करने से पहले सोचता था”

-“जो खूनी संघर्ष हुआ उसका दोषी रिट करने वाला है उसपर देश द्रोह लगना चाहिये”

-“जो भाई शहीद हुए हैं सरकार उन्हे 50-50लाख दे और नौकरी दे.”

-“जातीय जनगणना की मांग करती हूं इससे पता चल जाएगा किसकी संख्या भारी है.”

-“बंद के दौरान पुलिस ने भी गाड़ी तोड़ी है, भारत बंद के दौरान तोड़ फोड़ की है. उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिये. ”

“जो लोग पढ़ने वाले हैं उनको पुलिस पकड़ कर जेल में डाल रही है.”

-“जो देश के हित में हो जो समाज के हित में हो उसके लिये सरकार को आगे आना चाहिये.”-“संविधान के साथ जो छेड़ छाड़ किया जा रहा है उससे बहुजन समाज आहत है. हम किसी प्रकार का समझौता नही करेंगे.”

-बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “अपराध बढ़ रहा है अंकुश नही लग पा रहा, इससे मनोबल बढ़ रहा है.”

बीजेपी सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने दलितों का उत्पीड़न रोकने की मांग की. इसी के साथ उन्होंने 2 अप्रैल को दलित आंदोलन के बाद दर्ज किए मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की.

सांसद ने आंदोलन में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने और 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत बंद के दिन को यानि 2 अप्रैल को बहुजन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाये. साथ ही एससी एसटी एक्ट को पुनः प्रभावी करने की मांग भी की.

Related posts

मुज़फ्फरनगर: पुलिस कस्टडी से युवती का हुआ अपहरण, तलाश जारी

Shambhavi
6 years ago

हिंदी दिवस 2018: हमारी जुबान पर हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी शब्द

Sudhir Kumar
6 years ago

उन्नाव: पुलिस लाइन पर मुहर्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version