उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को लगातार जान से मारने कि धमकियाँ मिल रही हैं। ये धमकियाँ इन्टरनेट काल के जरिये दी जा रही हैं। धमकी भरी काल भाजपा विधायकों को कौन कर रहा है इसका पता लगाने में यूपी कि हाईटेक पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पुलिस इन गुमनाम बदमाशों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
पैसे ना देने पर परिवार के सदस्यों की ह्त्या
ताजा मामला हरदोई जिला का है। यहाँ गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को इंटरनेट कॉल जरिये धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर नंबर पर +19033294240 से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी।
पैसे ना देने पर परिवार के एक सदस्य कि हत्या करने की बात कही है। विधायक को मिली धमकी के बाद परिवार दहशत में है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विधायक के प्रधान पुत्र रवि प्रकाश की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विधायक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी हरदोई विपिन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.027/18 धारा 384, 386 आईपीसी और 66 (क) आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश सर्विलांस के जरिये की जा रही है।
विधायकों को आ रही एक जैसी कॉल
भाजपा विधायकों को आरोपी एक ही जैसी कॉल कर रहे हैं, क्योंकि इसी दिन बुलंदशहर के डिबाई से भारतीय जनता पार्टी की विधायक अनीता लोधी राजपूत से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। विधायक से व्हाट्सएप पर मैसेज कर 10 लाख मांगे गए और ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज और एक वॉइस रिकॉर्डिंग आई। फिर उसके बाद एक धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज में कल तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करने की बात कही गई है। विधायक को मैसेज करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी। इससे साफ जाहिर है कि आरोपी कॉल स्फूपिंग सोफ्टवेयर के जरिये ये धमकियाँ दे रहे हैं।