बलिया जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने सुरेन्द्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. इन्होने चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद इलाके से गुंडागर्दी ख़त्म करने की बात कही थी. लेकिन अब विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इनके गुर्गों की गुंडागर्दी ही झेलनी पड़ती है. कभी विधायक खुद ही मारपीट पर उतारू हो जाते हैं या कभी इनकी शह पर इनके गुर्गे आमजनों से लेकर पुलिस, अन्य सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं.
भाजपा विधायक की गुंडागर्दी:
- बता दें कि वन विभाग की टीम पूरे प्रदेश में अवैध खनन और तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है.
- सूबे के पश्चिमी जिलों में इस टीम को बड़ी सफलता हाथ भी लगी है. वहीँ अब इनका ध्यान पूर्वी जिलों पर है.
- लेकिन यहाँ सत्ता के ध्वजधारक ही वन विभाग की टीम की राह में रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं.
- ताजा मामला बैरिया विधानसभा क्षेत्र का है जहाँ भाजपा विधायक और उनके गुर्गों ने वन विभाग के दारोगा को बुरी तरह पिटा.
https://youtu.be/2o4eTdwnWpk
वनकर्मियों की जुबानी:
- वन कर्मी बैरिया के चिरैया मोड़ पर राजस्व वसूली कर रहे थे.
- वन विभाग के दारोगा ने कहा कि विधायक अपने 10-15 लोगों के साथ आये.
- उन्होंने पूछा कि यहाँ क्या हो रहा है.
- जब वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि वो राजस्व वसूली कर रहे हैं तो उन्होंने वन विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.
- वन विभाग के दारोगा से नाम और जाति पूछने के नाम भाजपा विधायक ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया.
- उसके बाद उनके गुर्गों ने दोनों वन कर्मियों की पिटाई की. वनकर्मी को उन्होंने बैरिया जाने से मना किया तब दोनों जख्मी वनकर्मी अनिल सिंह की मदद से बलिया गए.
- गौरतलब है कि जिले में अवैध खनन और तस्करी का कारोबार जमकर चल रहा है जिसके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ बताया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें