तीन साल पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की 7 भैंसे चोरी होने के बाद सुर्ख़ियों में आईं यूपी की भैंसे चोरों की पसंद बनी हुई हैं। चोर अब बाइक चोरी करने बजाय भैंस चोरी करना अपनी कामयाबी मानते हैं। इसीलिए आये दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भैंस चोरी की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले का है यहां बेख़ौफ़ चोरों ने भाजपा विधायक के फार्म हॉउस से दो भैंस चोरी करके पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
एक लाख रुपये से ज्यादा पुलिस की हैं दोनों भैंस
- दरअसल सीतापुर जिले के हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही का शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला कारागार के पीछे पंचमपुरवा गांव के निकट फार्म हाउस है।
- यहां चौकीदार और खेती से जुड़े मजदूर रहते हैं।
- कृषि फार्म हॉउस में बने भवन में कृषि यंत्रों रखने के साथ ही मवेशी भी पाले गए हैं।
- विधायक का कहना है कि उनके फार्म से दो भैंस चोरी हो गईं।
- फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
- फार्म हॉउस के चौकीदार के अनुसार शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने दो भैंस चोरी कर ली।
- सुबह उसे जब भैंसे फार्महाउस में नहीं मिलीं तो उसे घटना की जानकारी हुई।
- चोरी की गईं दोनों भैंस की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।
- विधायक ने भैंस चोरी होने के बाद कोतवाली में तहरीर दी है।
- पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर चोरों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।