उत्तर प्रदेश में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव 2017 न जाने कितने रंग देखने को मिलेंगे. कहते हैं राजनीति में कोई किसी का नही होता ऐसे में आगरा में ये देखने को भी मिल गया जहाँ बीजेपी नेता ने बीजेपी प्रत्याशी के ही खिलाफ प्रचार करने का एलान किया है.
बीजेपी सांसद बाबूलाल के फैसले से पार्टी में हडकंप
- ताजनगरी आगरा में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी के फतेहपुर सीकरी के सांसद ने विरोधी बयान दिया है.
- यही नही उन्होंने बीजेपी के बाह प्रत्याशी के खिलाफ विरोध में प्रचार करने का भी ऐलान किया है.
- बता दें कि बीजेपी टिकेट वितरण के बाद असन्तुष्ट भाजपा प्रत्याशियों ने बगावत का बिगुल फूँक दिया है.
- इसी के चलते असन्तुष्ट बीजेपी नेता और फतेहपुर सीकरी से सांसद बाबूलाल मैदान में उतर आये है.
- यही ही बाबूलाल ने बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक राजा अरिदमन सिंह और बाह से घोषित प्रत्याशी उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह का विरोध करने का ऐलान तक कर दिया.
- बीजेपी नेता बाबूलाल का कहना है कि ” जिसने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुक्कड़मे दर्ज कराये हो, जिसने मेरे परिवारजनों को जेल भेजने की कोशिश की, ऐसे व्यक्ति का साथ मैं किसी सूरत में नहीं दूंगा.”
- बता दें कि बीजेपी सांसद बाबूलाल ने बीजेपी के बाह के प्रत्याशी रानी के पति राजा अरिदमन को भू माफिया बताया है.
- उन्होंने ने बाह से सपा से बीजेपी में आये राजा अरिदमन सिंह के खिलाफ प्रचार करने का फैसला लिया है.
- बीजेपी सांसद बाबूलाल के इस फैसले से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें :इन नेताओं को नहीं रहा बीजेपी पर भरोसा, छोड़ रहे हैं बीजेपी का दामन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें