Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा के एक और सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र

bjp-mp-babulal-from agra-also-sent-a-complaint-to-pm-modi

bjp-mp-babulal-from agra-also-sent-a-complaint-to-pm-modi

प्रदेश में सरकार की कार्यशैली, उनके व्यवहार से खुद पार्टी के सांसदों और नेताओं की नाराज़गी बढती जा रही है. एक के बाद एक योगी सरकार के सांसदों की बगावत और असंतुष्टि की आवाजें रोज सुनने को मिल रही है. जहाँ दलित सांसद प्रधानमन्त्री को खत लिख कर अपने ही मुख्यमंत्री की शिकायत कर रहे है वहीं कुछ अन्य सरकार के अधिकारियों और प्रशासनिक कार्यों से परेशान है. इसी कड़ी में आगरा के एक सांसद ने प्रधानमन्त्री को खत लिख कर आगरा के ही डीएम के खिलाफ शिकायत की है.

भाजपा सांसद बाबूलाल ने की DM आगरा की शिकायत:

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है. जहाँ विपक्ष से पहले खुद पार्टी के ही सांसद और कार्यकर्ता पार्टी के आला अधिकारियों के बर्ताव से रुष्ट हैं. सरकार की कार्यशैली पर ऊँगली उठा रहे है. प्रधानमन्त्री मोदी को यूपी सरकार के खिलाफ 3 दलित सांसदों के खत के बाद एक और खत्म मिला है. यह खत भी योगी सरकार के ही एक सांसद ने प्रधानमत्री को लिखा हैं.

आगरा की लोकसभा सीट फतेहपुर सिकरी से सांसद बाबूलाल ने आगरा के डीएम गौरव दयाल के खिलाफ शिकायती पत्र प्रधानमन्त्री को लिखा है. इस पत्र में बाबूलाल ने कहा कि आगरा के डीएम गौरव दयाल राजनीति कर रहे हैं. डीएम उनकी अनदेखी कर रहा है. बाबू लाल में बताया कि उनके ही संसदीय क्षेत्र के सिविल टर्मिनल का शिलान्यास डीएम ने आगरा से ही सांसद रामशंकर कठेरिया से करवा दिया. इस बारे में डीएम ने उनसे राय तक नही ली.

सांसद बाबूलाल ने प्रधानमन्त्री को लिखी चिट्ठी में डीएम पर आरोप लगाते हुए सूचित किया कि डीएम आगरा के खनन कार्यों में भी संलिप्त हैं. सांसद ने कहा कि प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना की बैठक में जिलाधिकारी नही आते है और गुटबंदी में लिप्त हैं.

इसी के साथ बाबूलाल ने डीएम का साथ देने वाले एसडीएम सदर रही श्यामलता आनन्द, एसडीएम अरुण कुमार यादव, पूर्व एसडीएम अरुण कुमार सिंह को भी आरोपी बताते हुए इनके खिलाफ प्रधानमन्त्री से करवाई की मांग की.

बता  दे कि भाजपा के दलित सांसदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के एक और दलित सांसद उदित राज ने भी आज ट्विट कर सरकार पर दलितों की अन्देखिका आरोप लगाया है.

नार्थ वेस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने ट्विट कर कहा की दलितों का शोषण किया गया. पुलिस ने भी उनको मारा और गलत केस दर्ज किया.

 

Related posts

गृह कलेश के चलते की पति ने आत्माहत्या, पत्नी से फ़ोन पर बात करने के बाद पति ने मारी अपने आप को गोली, आत्मा हत्या के समय माँ भी हुई घायल, घायल को भेजा निजी हॉस्पिटल, शहर कोतवाली के चौक बाजार स्थित गली दुर्गा चंद की घटना, पुलिस मौके पर, घटना की जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीएम के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, आजम बोले साजिश-बम की भी अफवाह!

Sudhir Kumar
8 years ago

फ़र्ज़ी पत्रकार व क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनना पड़ा महंगा, जनता में पुलिस अधिकारी का दहशत व पत्रकार का धौस जमा कर करता था वसूली, नकली पिस्तौल दिखा कर फैलता था पुलिस का दहशत, किराए के मकान में रह कर लोगों करता था ठगी का काम, शहर कोतवाली के शहदतपुरा मोहल्ले से हुई गिरफ्तारी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version