उत्तर प्रदेश में आजकल विधायकों और सांसदों का धमकी देता वीडियो वायरल होना बहुत ही आम हो गया है. आये दिन कोई न कोई विधायक गालियाँ देता हुआ देखा जा सकता है. ताजा मामला चंदौली का है जहाँ रोबर्ट्सगंज के बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार (mp chhotelal kharwar) डीएम और पुलिस कप्तान के सामने ही उन्हें ‘कुत्ता’ तक कह दिया.
चंदौली ने बीजेपी सांसद ने पुलिसकर्मियों को किया अपमानित
- बीजेपी सांसद ने डीएम और कप्तान के सामने अपशब्द कहे.
- उन्होंने कहा कि माफिया पुलिसकर्मियों को रोटी फेंकते हैं.
- ये पुलिसकर्मी कुत्तों की तरह उन टुकड़ों पर झपटते हैं.
- ऐसे देश नहीं चलता है ऐसे शासन नहीं चलता है.
- ये लोग नहीं सुधरने वाले हैं.
- इन लोगों की शिकायत मैं सदन में करूँगा.
- एक-एक बात सदन में गूंजेगी कि कैसे हैं ये पुलिसवाले.
- हालाँकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये वीडियो किस वक्त का है.
https://www.youtube.com/watch?v=PyvWTEVvwQU&feature=youtu.be
देवरिया में भी बीजेपी विधायक ने दी थी गालियाँ:
- बूथ अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपा बूथ अध्यक्ष ने एक मामले के बारे में पूछ लिया तो भाजपा विधायक ने 50 सेकेंड में 20 गालियां दे डालीं.
- बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही भगवा खेमे से जुड़े विधायकों, सांसदों और यहां तक कि हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में सत्ता का नशा छा गया.
- हैरत की बात ये है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने में बीजेपी के विधायक और सांसद भी पीछे नही हैं.