उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी के सभी नेता प्रचार के काम में जुट गए है। पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं की प्रदेश की जिलों में रोजाना जनसभाएं भी आयोजित की जा रही है। इस क्रम में गुरूवार को बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मेरठ में जनसभा संबोधित करने पहुंची। हालांकि इस जनसभा में पार्टी के स्थानीय नेता भीड़ भी इकठ्ठा नहीं कर सकें।
हेमा मालिनी की जनसभा में नहीं पहुंचे लोग
- बीजेपी की स्टार प्रचारक व सांसद हेमा मालिनी मेरठ के सिवालखास विधानसभा में पहुंची।
- हेमा मालिनी यहां सिवालखास विधानसभा सीट सेे बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र सतवई के लिए प्रचार करने पहुची थी।
- लेकिन हेमा की जनसभा में पार्टी नेता और कार्यकर्ता भीड़ भी नहीं जुटा पाए।
- इस जनसभा में पूरा पंडाल भी नहीं भर सका, सिर्फ कुछ महीलाएं ही उन्हें सुनने के लिए स्थल पर पहुंची।
- हेमा ने यहां जनता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा।
- साथ ही केंद्र सरकार के काम की चर्चा करते हुए, यूपी में जनता से जीत दिलाने के लिए कहा।
सुरक्षा में पहुंचे एसपी
- मेरठ पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी सांसद के लिए कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी।
- उनकी सुरक्षा में मेरठ के एसपी देहात श्रवण कुमार भी जनसभा स्थल पर मौजूद थे।