भाजपा सांसद के गोद लिए गांव की बदली तस्वीर

भाजपा सांसद पंकज चौधरी महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से पांचवी बार सांसद बने हैं तो इसकी कुछ तो वजह होगी ही। सांसद पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा वायदा किया। यह वायदा था महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है।

महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी का रिपोर्ट कार्ड
  • भाजपा सांसद पंकज चौधरी महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से पांचवी बार सांसद बने हैं तो इसकी कुछ तो वजह होगी ही।
  •  सांसद पंकज ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा वायदा किया।
  • यह वायदा था महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है।
  • सांसद ने जिस गांव को गोद लिया है, उसकी सूरत भी बदल रही है। क्षेत्र में बिजली और सड़क का हाल भी अब कुछ ठीक दिखता है। हालांकि महराजगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए अभी इतना काम नाकाफी है।
पहले से बेहतर हुआ है गांव
  • सांसद पंकज चौधरी ने बड़हरा मीर गांव को गोद लिया है। मोदी सरकार के दो साल जिस दिन पूरे हुए, उसके अगले दिन ही सांसद ने गांव में आरओ प्लांट का उद्‌घाटन किया।
  • गांव में सड़कों और नालियों की हालत भी अब बेहतर दिखती है। गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़वाई गई है।
  • इंडिया मार्क हैंडपम्प भी अब गांव में पहले के मुकाबले ज्यादा तादाद में लग चुके हैं।
  •  अब भी गांव को तमाम सुविधाओं की दरकार है।

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/sansad-adarsh-gram-yojana/pankaj-chowdhary-sagy-adopted-village-barahara-meer-233462/

वादा जो पूरा हो रहा है
  • लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि वह महराजगंज को रेल सेवा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। महराजगंज के लोग सालों से रेल लाइन की मांग भी करते आ रहे हैं।
  • इसके बाद सांसद के प्रयास का ही नतीजा है कि इस बार रेल बजट में फरेंदा से महराजगंज होते हुए घुघली तक रेल लाइन के लिए सर्वे का प्रावधान किया गया है।
  • रेल लाइन बिछने की दिशा में पहला कदम पूरा हो चुका है।
विरोधी बोले- कुछ नहीं हुआ
  • पंकज चौधरी सिर्फ भाषण देते हैं। मंच से अच्छी बाते कहते हैं, लेकिन महराजगंज संसदीय क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ। आम जनता यहां परेशान है, लेकिन भाजपा अच्छे दिनों का दावा कर रही है।
  • पंकज चौधरी ने इतना काम किया है कि उसे गिनाना मुश्किल है। फिर भी मैं पांच कामों को बता रहा हूं।
  • सांसद ने इंदपुर, परतावल से महराजगंज मार्ग को फिर से बनाने का कार्य स्वीकृत कराया।
  • आनंदनगर में बंद पड़े शुगर मिल के कर्मचारियों का बकाया वेतन दिलवाया।
  • घुघली, फरेंदा, महराजगंज तक रेल लाइन के सर्वे को स्वीकृत कराया।
  • दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना में स्वीकृत होने से महराजगंज में बिजली की दशा सुधर रही है।
  • इसके अलावा, घुघली, सिसवा, निचलौल समेत यहां के सभी कस्बों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत का बजट स्वीकृत कराया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें