Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बसपा में शामिल हों सकती हैं भाजपा से इस्तीफा देने वाली सावित्री बाई फुले

पीएम मोदी से लेकर पूरी भारतीय जनता पार्टी अपना दलित प्रेम समय-समय पर दिखाती रही है लेकिन एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के बाद सवर्णों के निशाने पर आई मोदी सरकार कई दलित नेताओं नेताओं की नाराजगी झेल रही है। अब लोकसभा चुनावों से पहले बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। खास बात है कि उन्होंने बीजेपी से परित्याग का निर्णय संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लिया। भाजपा से इस्तीफे और बाबा साहब के आदर्शों पर चलने वाली सावित्री बाई फुले के बसपा में शामिल होने की चर्चायें तेज हो गयी हैं।

भाजपा को जमकर कोसा :

गुरुवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी से इस्तीफे के ऐलान के साथ ही सावित्री बाई फुले ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। सांसद फुले ने कहा, ‘भाजपा दलितों के विरोध में है। बाबा साहेब की प्रतिमा पूरे देश में कई जगह तोड़ी गईं, लेकिन तोड़नेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंदिर-मस्जिद का खौफ दिखाकर आपसी भाईचारा खत्म किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा था कि ‘मैं सांसद नहीं बनती, अगर बहराइच की सीट सुरक्षित नहीं होती। भाजपा की मजबूरी थी कि उन्हें जिताऊ उम्मीदवार चाहिए था तो मुझे टिकट दिया।

बसपा में हो सकती हैं शामिल :

भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले दलितों के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाये हुए थीं। पार्टी से इस्तीफे के साथ ही सियासी गलियारों में उनकी नई पॉलिटिकल पारी की चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि वे अब बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालाँकि सावित्री बाई फुले का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा ? इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Related posts

योगी कैबिनेट बैठक: राज्य लोक सेवा अधिकरण से जुड़ा प्रस्ताव हो सकता है मंजूर

Shivani Awasthi
6 years ago

20 हजार का इनामी बदमाश शिवांसु उर्फ़ सन्नी पंडित गिरफ्तार, पेशी के दौरान साथियों के साथ मिलकर कैलाश पर की थी फायरिंग, फायरिंग के बाद से चल रहा था फरार, बदमाश से तमंचा और कारतूस बरामद, गाजियाबाद का रहने वाला है बदमाश शिवांसु, थाना कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मुग़लसराय स्टेशन पर घुमंतू बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की रेलवे ने की पहल, मुग़लसराय में एडीजी रेलवे वीके मौर्य ने जीआरपी अधिकारियों व आरपीएफ अधिकारियों के साथ की एनजीओ संग बैठक, लावारिश बच्चों के घुमंतू एवं नशे की लत को छुड़ाने के साथ ही शिक्षित करने का जीआरपी करेगी प्रयास, कौशल विकास योजना के तहत बालिग बच्चो को रोजगार के दिलाने का भी जीआरपी करेगी पहल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version