भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने आज यहां उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में वाटर वैडिंग मशीनों का उदघाट्न किया। सांसद ने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर  वाटर वैंडिग मशीन का उदघाट्न किया, इसके साथ ही स्टेशन पर ऑटोमैटिक टिकट वैडिंग मशीन भी लगाई गयी हैं। संत कबीर नगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर वाटर वैडिंग मशीन लगने के बाद अब मुसाफिरों को मनचाही मात्रा में ठंडा और शुद्ध पेयजल कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेगा।

वाटर मशीन लगने के साथ ही लोगों को अब 15 रुपए लीटर मिलने वाला पानी 5 रुपए में मिल सकेगा। इससे यात्रियों के पैसे भी बचेंगे। अभी तक रेलवे स्टेशनों पर बोतल में पैक रेल नीर या बिसलेरी का पानी बिकता था। इससे लोग पानी पीने के बाद खाली बोतलें रेलवे स्टेशन सहित ट्रैक व आसपास फेंक देते थें। वॉटर एटीएम से प्लास्टिक की बोतलों की संख्या में काफी कमी आ जाएगी।

यह होगा पानी का रेटः

  • एक ग्लास(लगभग 300 मिली) पानी 1 रुपए और 2 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा।
  • आधा लीटर पानी के लिए 3 रुपए और 5 रुपए चुकाने होंगे।
  • एक लीटर पानी के यात्रियों को 5 रुपए और 8 रुपए देने होंगे।
  • दो लीटर पानी 8 रुपए और 12 रुपए में मिल सकेगा।
  • पांच लीटर पानी लेने वालों को 20 रुपए और  25 रुपए देने होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें