Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोद लेने के दो वर्षो बाद देखने को मिला कौलापुर गांव के हालात में सुधार

गोद लेने के दो वर्षो बाद देखने को मिला कौलापुर गांव के हालात में सुधार

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि 2019 से पहले ढाई हजार से अधिक गांव सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकससित हो सकें और इन गावों को खुद उस क्षेत्र के सांसद गोद लेकर विकसित कर सकें। इस योजना की पड़ताल भदोही लोकसभा में की गयी जहां किसान नेता सांसद वीरेन्द्र सिंह ने चुनावों में मोदी की रैली से चर्चा में आए कौलापुर गांव को अपने पहले आदर्श गांव के तौर पर गोद लिया। गोद लेने के दो वर्षो बाद इस गांव के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन उतना भी नहीं जितना ग्रामवासियों को उम्मीद था।

चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने की थी वीरेन्द्र सिंह के लिए रैली

लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी की रैली से कौलापुर चर्चा में आया था। इसी गांव में मोदी ने वीरेन्द्र सिंह के लिए रैली की थी जिसके बाद वीरेन्द्र सिंह को बड़ी जीत मिली। यह गांव नेशनल हाइवे दो के किनारे बसता है और यहां तीन हजार से अधिक वोटर और सात हजार से अधिक आबादी है। सांसद के गांव गोद लेने के बाद यहां की मुख्य सड़को में परिवर्तन हुआ, दीनदयाल ज्योति ग्राम योजना के तहत गांव में बिजली पहुंची, गांव में काफी संख्या में सोलर लाइट लगवाया गया, शौचालय और आवास भी बनवाए गए।

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/sansad-adarsh-gram-yojana/virendra-singh-had-adopted-kaulapur-in-sansad-adarsh-gram-yojna-233506/

विकास का इंतजार कर रही गाँव की दलित बस्ती

इस गांव को सांसद द्वारा गोद लिए जाने के बाद काफी बदलाव तो हुए लेकिन गांव में दलित बस्ती की बात करें तो यह बस्ती आज भी विकास का इंतजार कर रही है। इस बस्ती में पांच सौ से अधिक लोग रहते हैं लेकिन चारो तरफ गंदगी है। काफी संख्या में दलित परिवारों के पास शौचालय, आवास और बिजली नहीं उपलब्ध है।  जब इस बात को लेकर गांव के जनप्रतिनिधि और सांसद से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि जल्द ही दलित बस्ती के लोगों की जरूरतें पूरी की जायेंगी।

जानिए क्या कहते भदोही सांसद वीरेन्द्र सिंह

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गावों के बारे में भाजपा किसाना मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भदोही सांसद वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि आदर्श गावों में विकास के लिए भौतिक विकास हो रहा है लेकिन वहां के सामाजिक विकास की उन्हे चिन्ता है। गांव ऐसा होना चाहिए जहां आपस में और किसी तरह का राजकीय विवाद न हो। अगर कोई विवाद हो तो उसे पंचायत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए इसके लिए सामाजिक संवाद शुरू किया जायेग, यह भारतीय सामाजिक दर्शन का आधार है। उन्होने कहा कि गावों में शिक्षा, जल संरक्षण, शिक्षा, वृक्षारोपण, कृषि विकास के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे हैं।

जानिए क्या कहते है प्रधान

कौलापुर आदर्श गांव की कमान आधी आबादी के हांथों में हैं। ग्राम प्रधान उषा मिश्रा का कहना है कि गांव में विकास के वो सभी कार्य हो रहे हैं जिसकी यहां के लोगों को आवश्यकताएं थी। पिछले दो वर्षो में गांव में काफी काम हुए हैं और जो बचे हैं आने वाले समय में उन्हे पूरा कराया जायेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

भदोही से जाहिद बेग और मधुबाला का पत्ता साफ, विजय मिश्र का जलवा कायम

Mohammad Zahid
8 years ago

लखनऊ : आज 19 जनवरी से ईको गार्डन में शिक्षा मित्रों का महाधरना।

UP ORG DESK
6 years ago

जिला कारागार में 4 कैदियों की जबरदस्त पिटाई, पैसे न देने पर बंदी रक्षकों ने चारो कैदियों को पीटा, कैदियों के शरीर पर डंडो से पिटाई के निशान, कोर्ट में पेशी पर आए कैदियों ने जिला कारागार व्यवस्था की खोली पोल, जैल में बंद कैदी मनीष, रवि गंभीर रूप से हुए घायल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version