उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र किसान और उनकी समस्याओं को एक बार फिर मुद्दा बनाया जा रहा है। राजनीतिक दल किसान और कृषि पर खास ध्यान दे रहे है, ताकि प्रदेश में इस वर्ग के वोट उनके खाते में आ सकें। इसी क्रम में बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र में किसान और कृषि के लिए काफी कुछ रखा।
किसानों पर बीजेपी मेहरबान
- बीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष और यूपी के भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसान और कृषि के संबंध में कई अहम बाते कहीं।
- सोमवार को एक साझा प्रेस कॉन्फेंस में उन्होंने कहा कि कृषि देश की जीवन धारा है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो किसानों की उपज को मिलेगा उचित मूल्य मिलेगा।
- उन्होंने कहा कि चुनावी संकल्प पत्र में गंगा यमुना के मैदान को और अधिक उपजाऊ बनाने की बात कही जा चुकी है।
- वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में गावों में किसान मित्र की नियुक्ति होगी।
- इसके अतिरिक्त उन्होंने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश-राहुल मिलकर भी यूपी में जीत हासिल नहीं कर पाएंगे।