बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के आज दूसरे और अंतिम दिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. अमौसी एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह कन्वेशन सेंटर जायेंगे.
बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सभी को चुनाव में जीत के लिए बधाई दिया और सभी पदाधिकारियों के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्या ने चुनावी रणनीति का काफी हद तक खुलासा भी किया और बताया कि वो कौन से कारण थे जिसके वजह से बीजेपी की विशाल अंतर से जीत संभव हो सकी.
भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति अपनाएंगे-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आज बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का शुरू हुई. जिसक उद्घाटन बीजेपी के फ़ायर ब्रांड नेता और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. उदघाटन के दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा और बीजेपी यूपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे.
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम के संबोधन के मुख्य अंश-
- यूपी सीएम ने आज दो दिवसीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया.
- उन्होंने कहा की राजनीति पद प्राप्ति का साधन नही है.
- हमें एक बहुत महत्वपूर्ण दायित्व मिला है.
- प्रदेश के लोगों ने हमें चुना है.
- आपको जानने का अधिकार है कि सरकार क्या कर रही है.
- हमारा भी कर्तव्य है की हमारी गतिविधियों के बारे में भी सबको पूरी जानकारी हो.
- इसलिए कल सरकार की पूरी गतिविधियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सबके सामने रख जाएगा.