बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मेरठ जिले में कई जनसभाओं में संबोधन करने वाले है। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी के सभी नेता प्रचार के काम में जुट गए है। पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं की प्रदेश के जिलों में रोजाना जनसभाएं भी आयोजित हो रही है। बीजेपी इस समय जनता से सीधे संवाद कर रही है।
अमित शाह का कार्यक्रम
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मेरठ में रहेंगे।
- अमित शाह शुक्रवार (3 फरवरी )को सुबह 10 बजे मेरठ शहर के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के समर्थन में कई जगह सभा करेंगे।
- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन गुप्ता ने बताया है कि अमित शाह सुबह दस बजे परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर पहुचेंगे।
- यहां से वह कार से मेरठ शहर के लिये प्रस्थान करेंगे।
- अमित शाह मेरठ के सराफा बाजार, कबाड़ी बाजार, अनाज मण्डी, शारदा रोड व वैली बाजार सहित कई जगह सभा करेंगे।
- अमित शाह लगभग 2 घण्टे तक मेरठ जिले में रहेंगे।
- इसके बाद अमित शाह वापस दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
- अमित शाह के प्रोग्राम की जानकारी मिलते ही बीजेपी के वरिष्ट नेता तैयारी में जुट गए है।
- सभी क्षेत्रों में उनकी जनसभा की तैयारी के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मेरठ में रैली कल! @BJP4India @AmitShah pic.twitter.com/nTFJyhd9lH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 2, 2017