गोरखपुर : दो गुटों के मिलन को गठबंधन हुआ है, ये दोनों भी डीलर हैं : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहुंचे गोरखपुर,
- संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस, सपा व बसपा पर किये तीखे प्रहार, कहा डीलरों से है भाजपा की लड़ाई।
- प्वाइंटर संविद पात्रा बीजेपी राष्ट्रिय प्रवक्ता।
- दो गुटों के मिलन को गठबंधन हुआ है, ये दोनों भी डीलर हैं.
- गठबंधन के नाम पर तथाकथित लोग एकत्र हो रहे है वे डीलर हैं.
- डीलर अखिलेश खनन मंत्री थे, तो घोटाला किया गया.
- एफआईआर भी हुई है और उनसे पूछताछ भी हो रही है, अब वे त्राहिमाम कर रहे हैं.
- दूसरी पार्टी भी डीलिंग करती हैं, टिकटों की डीलिंग.
- मीडिया पर ठीकरा फोड़ दिया कि उनके केक को दिखा दिया था,
- अब वो अपने भतीजे को उत्तराधिकारी के रूप में पेश कर रही है.
- वे अनर्गल बातों पर पीसी कर रहे हैं
- भतीजे के जूते की मीडिया में चर्चा हो रही है, भाई करोड़ों की संपत्ति जमा कर चुका है.
- चीयरलीडर्स का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है, डीलरों का डीलर “डी” कंपनी मतलब दलाल पार्टी को भी इन दोनों ने पीछे छोड़ दिया है.
कल बंगाल में फोटो अपॉरचुनिटी करेंगे खुद को आगे करने के लिए
- मजबूत सरकार वर्सेज मजबूत सरकार की बात मायावती ने अपनी पीसी में कहा था,
- मोदी जी ने देश को पूरी दुनिया के सामने देश को मजबूत स्थिति में खड़ा किया है.
- पीएम की कुर्सी नहीं ये लीग चटाई कहें, जहाँ मायावती, मुलायम और अखिलेश बैठ सके, राहुल उसके चारों ओर घूमते रहें.
- योगीजी को धन्यवाद दूंगा 10 प्रतिशत का आरक्षण लाने पर
- दलित, पिछड़ों और सभी के लिये खड़े हैं
- भाजपा चाहती है कि जल्दी से जल्दी बने
- यूपी में कैबिनेट ने 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है, ऐसा मुझे पता चला है
- राम मंदिर- संविधानिक प्रक्रिया के तहत मंदिर बनेगा.
- कुछ लोग कोर्ट में जाकर व्यवधान डालते हैं
- ये हमें पूछ रहे हैं कि मंदिर कब बनेगा.
- हिंदुस्तान की सेना ने करारा जवाब दिया है,
- आज पूरी तरह से सेना का हाथ खोल दिया है, उधर से गोली आएगी तो गोले से जवाब दिया जाएगा.
- बीजेपी का कोई वकील नहीं होता है, एक शब्द है लॉबी
- कांग्रेस लॉबी है, वो चेष्टा करती है कि राम मंदिर का मुद्दा पीछे रहे.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें