उत्तर प्रदेश विधानसभा में 14 साल लंबे वनवास के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ऐतिहासिक जीत मिली है। इस जीत के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है। वहीं रविवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
यूपी सीएम के नाम की चर्चा
- बीजेपी को यूपी में आपार बहुमत मिला है।
- यूपी में भी बीजेपी को मोदी लहर का काफी फायदा मिला।
- इसके चलते 14 साल के सुखे के बाद बीजेपी गठबंधन ने 325 जीती।
- वहीं बीजेपी को अकेले 311 सीटों पर जीत मिली है।
- वहीं रविवार को संसदीय बैठक में यूपी की के सीएम के नाम पर भी चर्चा हुई।
विधानमंडल की बैठक में होगी घोषणा
- संसदीय बैठक में रविवार को यूपी के सीएम के नाम पर मोहर नहीं लग सकी है।
- हालांकि सूत्रों के अनुसार इसके लिए कैलाश विजयवर्गीय और अनिल जैन को आब्जर्वर नियुक्त गया है।
- जो कि यूपी के सीएम पद के लिए उपयुक्त नेता का चुनाव करेंगे।
- वहीं 16 मार्च को लखनऊ में विधानमंडल दल की बैठक में होगी।
- इसी बैठक में यूपी के सीएम पद के लिए उपयुक्त नाम की घोषणा होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp bjp parliamentary party meeting
#bjp bjp parliamentary party meeting over up cm name
#BJP parliamentary board meeting
#bjp parliamentary party meeting
#bjp parliamentary party meeting bjp
#up cm name
#uttar pradesh chief minister name
#बीजेपी 325
#बीजेपी यूपी सीएम
#बीजेपी संसदीय दल बैठक
#बीजेपी संसदीय बोर्ड मीटिंग
#यूपी सीएम