भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अभी तक तो विपक्ष और मीडिया की ही आलोचना सुन रही थी. पर अब खुद उनकी ही पार्टी के नेता भी उन्नाव कांड को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है. भाजपा मीडिया पैनलिस्ट दीप्ती भारद्वाज ने सरकार के इस मामले में कार्रवाई को लेकर निंदा की है. दीप्ती भारद्वाज ने ट्वीट कर सरकार के इस रवैये को शर्मसार और कलंकित बताया है.
दीप्ति भरद्वाज ने उन्नाव कांड को भाजपा के लिय बताया कलंक:
उन्नाव कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर तरफ से घिरती नजर आ रही है. उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप और हत्या के गंभीर आरोप लगे हैं. रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ा जिसके बाद इस मामले में अब हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमला कर रही है.
इस बीच बीजेपी की प्रवक्ता ने ही योगी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा दिए हैं. बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट दीप्ति भारद्वाज ने उन्नाव मामले में कई ट्वीट किए हैं और सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मामले में पार्टी और सरकार की छवि को बचाने की अपील की है.
आदरणीय भाई @AmitShah जी
उत्तर प्रदेश को बचा लीजिए, सरकार के निर्णय शर्मसार कर रहे हैं। ये कलंक नहीं धुलेंगे। आदरणीय भाई @narendramodi जी और आपके साथ हम सबके सपने चूर चूर होंगे— Dr. Deepti Bharadwaj (@deeptibharadwaj) April 11, 2018
दीप्ती ने सरकार की कार्यशैली से नाइत्तेफाकी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उत्तर प्रदेश को बचाने की अपील की.
नाम हो गया और दौलत भी
अब तू यूँ कर कि ख़ुदा हो जासरकार की कार्य शैली से नाइत्तेफाकी,
भाजपा बचाओ@BJP4UP @PMOIndia @AmitShah @sunilbansalbjp— Dr. Deepti Bharadwaj (@deeptibharadwaj) April 11, 2018
भाजपा प्रवक्ता ने सरकार से विधायक के खिलाफ एक्शन लेने की भी अपील की है. एक ट्वीट में उन्होंने कविता के जरिये योगी सरकार की वजह से प्रदेश में भाजपा की स्थिति को शर्मसार करने की बात भी कही.
जान सांसत में डाल ली हमने
दुश्मनी खुद से पाल ली हमनेउनकी हसरत का अहतराम किया
खुद ही पगड़ी उछाल ली हमने
उत्तर प्रदेश बचाओ@narendramodi@AmitShah @sunilbansalbjp @PMOIndia— Dr. Deepti Bharadwaj (@deeptibharadwaj) April 11, 2018
बहरहाल सरकार की इस मामले की कार्रवाई को लेकर जो भूमिका अब तक रही है वो शर्मसार कर देने वाली है. योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली से अभी तक केवल दलित सांसद ही नाराज नजर आते थे पर जिस तरह से भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट किया है उससे तो साफ़ है के सरकार में कई नेता उनसे असंतुष्ट हैं.