उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी बसपा सुप्रीमो और पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
भाजपा करेगी सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन:
- उत्तर प्रदेश की बसपा सुप्रीमो और भाजपा के नेता दयाशंकर सिंह के बीच का विवाद सूबे की राजनीति में और गहरा हो गया है।
- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज सूबे के सभी जिलों के मुख्यालयों पर ‘बेटी के सम्मान में, भाजपा मैदान में’ नारे के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।
- इस सन्दर्भ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, जिस तरह से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे बेटी, बहन के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, वो निंदनीय है।
- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, बसपा सुप्रीमो अपने समर्थकों के नारे सुन नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य नेताओं पर एफआईआर करती या निकालती तो अच्छा होता।
- उन्होंने ये भी कहा कि, यदि बसपा सुप्रीमो एक मन में जरा सा भी स्त्री के लिए सम्मान है तो नसीमुद्दीन को नेता विधान परिषद के पद से बर्खास्त करें और पार्टी से निकालें।
- साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ़्तारी नही होती है तो भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी।