Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव के पहले राकेश सैनी की भाजपा में हुई घर वापसी

bjp rakesh kumar

bjp rakesh kumar

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले सभी की नजर कैराना में होने वाले उपचुनावों पर लगी हुई है। विपक्ष ने जहाँ जातिगत समीकरण को देखते हुए सपा की तबस्सुम हसन को राष्ट्रीय लोक दल के चुनाव निशान पर उतारा है तो वहीँ भाजपा ने अपने दिवांगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस बीच भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दाँव खेलना शुरू कर दिया है। भाजपा ने बड़ी चाल चलते हुए पश्चिम यूपी के उस नेता को अपनी पार्टी में शामिल कराया है जो कैराना उपचुनाव में उसका खेल खराब कर सकता था। इस नेता के भाजपा में जाने से विपक्ष में खलबली मच गयी है।

रालोद के सिम्बल पर लड़ेंगी सपा प्रत्याशी :

जयंत चौधरी की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मीटिंग के बाद साफ़ हो गया है कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल भाजपा के खिलाफ उतरेगा। सपा ने अपना समर्थन रालोद को देते हुए शर्त रखी थी कि प्रत्याशी उसकी पार्टी से होना चाहिए जिसे रालोद ने मान लिया है। अब कैराना लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तबस्सुम हसन रालोद के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगी। इसका अर्थ है कि प्रत्याशी समाजवादी पार्टी का होगा और चुनाव चिन्ह इस उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल का होगा। गठबंधन के कोटे के तहत सपा ने ये सीट रालोद को दी है। इसके तहत सपा नेत्री तबस्सुम बेगम को रालोद के सिम्बल पर चुनाव लड़ाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: चित्रकूट: अवैध खनन की शिकायत करने पर भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

 

राकेश सैनी ने ज्वाइन की भाजपा :

कैराना उपचुनाव में भाजपा की मुसीबत बन चुके बागी नेता राकेश सैनी को पार्टी ने मना लिया है। चर्चा थी कि राकेश के चुनाव लड़ने से कैराना का सैनी वोट सीधे उन्हें मिल सकता था, ऐसे में उनके पार्टी में आने से भाजपा ने राहत की सांस ली है। बीते दिन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सैनी ने राकेश से मुलाकात की और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी कर लिया। राकेश सैनी ने निकाय चुनाव के दौरान भाजपा से टिकट न मिलने पर बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा के प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी थी। कैराना उपचुनाव में उनके चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से कई बड़े नेता उन्हें मनाने में लगे थे और आख़िरकार उन्हें इस काम में सफलता मिली।

 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव में सपा के सफाए पर शिवपाल ने कहा, ‘नो कमेंट’

Related posts

मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की मीटिंग खत्म

Dhirendra Singh
8 years ago

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा, संसदीय क्षेत्र अमेठी के 2 दिवसीय दौरे पर राहुल, 15 औऱ 16 जनवरी को अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कल 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे राहुल गांधी, लखनऊ से रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे राहुल, 12.30 बजे सलोन नगर पंचायत का कार्यक्रम, सलोन से अमेठी क़स्बे पहुंचेंगे राहुल गांधी, अमेठी में जनसम्पर्क करेंगे राहुल गांधी, मुशीगंज अतीथिगृह पहुंचेंगे राहुल गांधी, 16 जनवरी को 10.30 बजे मुसाफ़िरखाना में जनसम्पर्क, मुसाफिरखाना से गौरीगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी, गौरीगंज में जनसम्पर्क करते हुए जायस पहुंचेंगे राहुल, जगदीशपुर और मोहनगंज में जनसम्पर्क करेंगे राहुल, 16 जनवरी की शाम को दिल्ली वापस होंगे रवाना।

Desk
7 years ago

वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version