बसपा प्रमुख मायावती ने 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर वीर जवानों, मेहनतकश लोगों व प्रदेश की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी है। बसपा प्रमुख ने कहा कि अति मानवीय व कल्याणकारी व अनुपम भारतीय संविधान के लागू होने के दिन खासकर यह अकलन करने का समय है कि इस सविंधान के पवित्र उदेश्यों के तहत मानवीय लक्ष्यों को हासिल करने में देश ने कितनी सफलता प्राप्त की है।
देश में कितनी गरीबी, बेरोजगारी, जातिवादी शोषण व जुल्म- ज्यादकी आदि दूर हुई है, तथा सामाजिक न्याय व आर्थिक समानता अर्थात सामाजिक लोकतंत्र के क्षेत्र में देश ने कितना संतोषजनक काम किया है। अर्थात विभिन्न सरकारों ने अब तक इस संविधान को कितना सफल बनाया है अथवा विफल किया हैं।
शायद यह पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस पर देश के सामने इतनी ज्यादा हिंसा उग्रता व अऴ्यवस्था समस्त देशवासियों को चिंतित किये हुए है। जिसके लिए कोई औऱ नहीं बल्कि स्वय बीजेपी सरकारों की अपनी जातिवादी साम्प्रादायिक व जनविरोधी नीतियां व कार्यप्रणाली ही जिम्मेदार हैं।
आगे पढ़ें देश में हो रही हिंसा में और क्या कहा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बे़डकर की अथक मेहनत व मानवता के प्रति उनकी जबर्दस्त सूझ- बूझ दूरदृष्टि एंव देशहित की समतामूलक धर्मनिरपेक्ष सोच के फलस्वरुप बना अति- मानवीय व कल्याणकारी संविधान आज ही के दिन से देश में लागू हुआ था। औऱ पवित्र संविधान ही देश की समस्त आमजनता की असली विरासत प्रेरणा व शक्ति है जिसे बचाये रखने की चुनौती आज देश के समस्त साव सौ करोड़ जनता के सामने उठ खड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें : करोड़ों खर्च कर सांप पकड़े, अब पकड़ेंगे ‘कुत्ते’!
इसके साथ ही खासकर वर्तमान हालात के मदेनजर यही वह दिन है कि जब यह आकलन करना बहुत जरूरी हो गया है कि देश के अनुपम संविधान के अनुरुप मानवीय लक्ष्यों को हासिल करने में कितनी सफलता प्राप्त हुई है? साथ ही देश में गरीबी, बेरोजगारी जातिवादी शोषण व जुल्म- ज्यादती आदि कितनी दूर हुई है तथा सामाजिक न्याय व आर्थिक समानता के क्षेत्र में देश ने कितना संतोषजनक काम किया है।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार में एक और व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख भी लूटे!
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि शायद यह पहला मौका है कि जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर देख के सामने इतनी हिंसा उग्रता व अव्यवस्था छाय़ी हुई है। जो समस्त देशवासियों को चिन्तित किये हुए है। जिसके लिए कोई और नहीं स्वंय बीजेपी जिम्मेदार है इससे छुटकारा पाने के लिए आने वाले समय में देश को ‘पूर्ण से सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के लिए काम करने वाली सरकार की जरुरत है जिसमें ही देश, प्रदेश व आमजनता का हित निहित है।