उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस चुनावी लड़ाई को अब ज़मीनी स्तर से उठा कर आसमानी स्तर पर पहुंचा दिया है.बता दें कि यूपी की सियासत में अब पार्टियाँ हेलीकॉप्टरों से जंग लड़ने पर उतर आई हैं. इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा यूपी चुनाव के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराये गए हैं.
इन पार्टियों के पास हैं इतने हेलीकॉप्टर
- यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने होने हैं.
- ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां कम समय में जोर शोर से प्रचार करना चाहती हैं.
- इसी के चलते आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए विभिन्न दलों द्वारा हेलीकॉप्टर बुक कराये गए हैं.
- जिसमे समाजवादी पार्टी द्वारा 12 चापर और प्लेन बुक कराये गए हैं.
- वहीँ भारतीय जनता पार्टी “बीजेपी ” द्वारा 11 हेलीकॉप्टर बुक कराये गए हैं.
- बहुजन समज पार्टी ने भी इसी कदम में 2 हेलीकॉप्टर बुक किये हैं.
ये भी पढ़िए :वीडियो: भाजपा पूर्वांचल में इस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव!