बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भी देश की तरक्की ऊर्जा स्रोतों एवम पेट्रोलियम उत्पादों में आत्मनिर्भर होने से होती है. यह पहली बार है कि बनारस सहित 17 शहरों में कूड़े से क्रूड ऑयल तैयार किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं.
उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को पूर्वांचल के विकास के लिए धन्यवाद दिया. बनारस में साढ़े 3 हजार करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड ऑयल रिफाईनरी एवं वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाए जाने से पूर्वांचल में क्रांति आएगी. समुचित कूड़ा प्रबंधन तंत्र विकसित होने से जहाँ एक ओर तमाम संक्रामक बीमारियों से भी लड़ाई में मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सुरक्षा, शहरों की सफाई में भी मदद होगी.
कांडला से गोरखपुर तक 700 करोड़ की लागत से गैस पाइपलाइन बनेगी:
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कांडला से गोरखपुर तक 700 करोड़ की लागत से गैस पाइपलाइन बनाने जा रही है.
- इससे पूर्वांचल में न केवल सामाजिक और आर्थिक बदलाव आएगा, बल्कि आजीविका के लिए पूर्वांचल और बिहार से नौजवानों का पलायन भी रुकेगा.
- प्रदेश प्रवक्ता ने उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए बताया कि 1 मई 2016 को बलिया से शुरू हुई उज्ज्वला योजना में करोडों लोगों को लाभ हुआ.
- गरीब महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला.
- उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना समाज में एक बड़ा बदलाव लेकर आई.
- पिछले 19 महीने में 3 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं.
- इनमें से 42 फीसदी कनेक्शन वंचितों को दिए गए हैं.
- आने वाले दिनों में यूपी में एक भी गरीब का घर ऐसा नही होगा, जहां केन्द्र एवं यूपी सरकार मिलकर स्वच्छ ईंधन ना पहुंचा दें.
- गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वितरकों का नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है.
- केंद्र सरकार देश में 1 लाख से अधिक एलपीजी पंचायतें शुरू करेगी.