समाजवादी पार्टी की लिस्ट सामने आते ही विरोधी दल बीजेपी ने सपा पर हमला कर दिया है। बीजेपी का आरोप है कि इस लिस्ट से समाजवादी पार्टी के परिवारवाद के नाटक का खुलासा हो गया है। उनका इशारा सपा में चाचा-भतीजे की लड़ाई की तरफ था।
सपा की लिस्ट को लेकर साधा निशाना
- बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा ने लिस्ट नहीं जारी कि बल्कि नाटक किया है।
- उन्होंने कहा कि इस लिस्ट से सपा के नाटक का पर्दाफाश हो गया है।
- केशव प्रसाद का इशारा अखिलेश और शिवपाल की लड़ाई की तरफ था।
- जिसे सपा परिवार की कलह के रूप में प्रोजेक्ट किया गया था।
- लेकिन आखिरकार आज अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को टिकट दे दिया।
- यह टिकट उन्हें जसवंतनगर सीट से दिया गया।
- केशव प्रसाद ने इशारे में कहा कि इससे साफ होता है कि अब सपा में जो कुछ भी हुआ वह सब केवल नाटक था।
बीजेपी की जीत का दावा
- केवश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
- प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाने वाली है।
- उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि लिस्ट जारी करने से पहले सपा 50 सीट जीत सकती थी,
- लेकिन अब यह आकड़ा 25 सीटों तक सिमट गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##AkhileshYadav
#Akhilesh
#Akhilesh Yadav
#BSP
#CM Akhilesh
#cm akhilesh lucknow metro
#CM Akhilesh Yadav
#Congress
#Mayawati
#Mulayam Singh Yadav
#Samajwadi Party
#SP candidates list
#Uttar Pradesh
#अखिलेश की सपा
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#केशव प्रसाद मौर्य
#परिवारवाद
#बीजेपी
#बीजेपी उत्तरप्रदेश
#बीजेपी उम्मीदवार
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#लखनऊ
#सपा उम्मीदवार
#सपा उम्मीदवारों की लिस्ट
#समाजवादी पार्टी
#समाजवादी पार्टी की लिस्ट