Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कैराना लोकसभा और बिजनौर जिला के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से चल रहा है। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी। वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। आरोप है कि कैराना कोतवाली के बूथ संख्या 173 के पास मतदान केंद्र पर भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गई।

हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने 5 राउंड फायरिंग करके उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में पीठासीन अधिकारी के साथ कुछ लोगों ने पहचान पत्र दिखाने को लेकर झगड़ा किया। पुलिस ने झगड़ा करने वाले लोगो को खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उपद्रव कर रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ कैराना कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में कई ग्रामीणों को आई चोट आई है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

वहीं बिजनौर के बल्ला मजरा बूथ न 16 में पुलिस ने रोजेदारों पर लाठियां बरसाई। आरोप है कि लोग बूथ से 300 मीटर दूर थे, उन्हें पीट पीट कर घर में घुसाया गया। इस दौरान लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक युवक की कुल्हे की हड्डी टूट गई। घायल को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि विपक्षी गठबंधन ने भाजपा पर दलित और मुस्लिम इलाकों में ईवीएम मशीनें खराब करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सपा और रालोद के नेता चुनाव आयोग से मिलाकर शिकायत कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

ये भी पढ़ें- नूरपुर उपचुनाव: सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, शाम 6 बजे तक होगा मतदान

ये भी पढ़ें- पहले शिक्षिका से प्रेम विवाह कर निकलवाया चार लाख लोन, फिर किया बेघर

ये भी पढ़ें-  चंदौली: गस्त पर निकले दारोगा को बदमाशों ने सीने में गोली मारी, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: कई बूथों पर ईवीएम खराब, मतदाताओं ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: सपा ने 90 EVM मशीन खराब करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- सुबह 9 बजे तक कैराना में 10.20 % और नूरपुर में 6 % मतदान

ये भी पढ़ें- 100 से अधिक ईवीएम मशीनें खराब, रालोद ने की चुनाव आयोग से शिकायत

ये भी पढ़ें- सुबह 11 बजे तक कैराना में 21.34 % और नूरपुर में 22 % मतदान

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- हिंदू युवा वाहिनी ने उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका, कहा- चप्पलों से स्वागत होगा

ये भी पढ़ें- महानगर में महिला की हत्या, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

नगरीय निकायों के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

kumar Rahul
7 years ago

मेरठ: “भारत तेरे टुकड़े होंगे” जैसे नारों का जवाब देने के लिए देश भक्ति ज़रुरी: संघ

Shivani Awasthi
6 years ago

परिवार में झगड़े के पीछे केवल एक ही आदमी है- सपा प्रमुख

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version