बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही पार्टी में विरोधी सुर तेज हो गए है। टिकट वितरण की प्रक्रिया से ना खुश कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत दी है। वहीं अमित शाह के पोस्टर पर चप्पल फेंक रहे है। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता अपने साथ व चाहेते प्रत्याशियों के साथ हुई नाइंसाफी को लेकर पूरे प्रदेश भर में विरोध कर रहे हैं।
पार्टी के शीर्ष नेताओं पर फुटा गुस्सा
- कासगंज में बीजेपी के टिकट वितरण का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी, राजनाथसिंह, कल्याणसिंह, राजवीर सिंह के मुहँ पर कालिख पोती दी है।
- वहां पर लगे शीर्ष नेताओं के पोस्टरों पर इन कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा उतारा।
कासगंज: बीजेपी के टिकट वितरण का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी, राजनाथसिंह, कल्याणसिंह, राजवीर सिंह के मुहँ पर कालिख पोती! pic.twitter.com/X8mcX2rI63
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 17, 2017
- प्रदेश भर में जिन नेताओं के टिकट काटे गए है, उनके समर्थक पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ नारेबाजी और पुतला फूंक अपना गुस्सा निकाल रहे है।
- समर्थकों का कहना है कि पार्टी में जातिगत के आधार पर टिकट बाटें जा रहे हैं।
- बीजेपी के शीर्ष नेता बाहर से आए लोगों को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं।
- इसकी वज़ह से पार्टी के पूराने नेताओं को साइड लाइन कर दिया गया है।
- पार्टी के इस फैसलों को कार्यकर्ता और समर्थक मानने के तैयार नहीं है।
- ऐसे में जिन प्रत्याशियों के टिकट काटे गए हैं, वह दूसरी पार्टी का रूख कर सकते है।
- इससे बीजेपी को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।