बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में पुलिस की गोली लगने से 6 किसानों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया है। किसानों की मौत के लिए मायावती ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और दलितों के खिलाफ दमनकारी रवैया (bjp suppressive policy) अपनाए हुए है।

पीडि़तों से मिलने भी नहीं दे रही भाजपा सरकार

  • मायावती ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • मध्य प्रदेश में बसपा यूनिट के लोग पीडि़तों से मिलना चाहते हैं।
  • इसके बावजूद भाजपा की दमनकारी रणनीति के तहत बसपा नेताओं को पीडि़तों से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: सहारनपुर हिंसा का मास्टरमाइंड पकड़ा गया!

भाजपा सरकार किसान विरोधी है

नोटबंदी इसका ज्‍वलंत उदाहरण है।

नोटबंदी ने किसानों की कमर तोड़ दी
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले से किसानों की कमर टूट गई है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नए नोटों की समस्‍या है।
  • किसान किसी तरह से दो रोटी का जुगाड़ कर पा रहे हैं।
  • किसान की फसलों का सही समर्थन मूल्‍य तक नहीं दिया जा रहा है।
  • अब तो विरोध करने पर किसानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।
  • मोदी सरकार ने गरीबों से किया वादा भी नहीं निभाया
  • केंद्र में मोदी सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं।
  • तीन साल बेमिसाल का ढिंढोरा पूरे भारत में पीटा गया, लेकिन गरीबों के अकाउंट में एक भी पैसा नहीं भेजा गया।

    ये भी पढ़ें: मंदसौर कलह : राहुल गाँधी आज करेंगे किसानों के परिवारों से मुलाक़ात!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें