भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने लखनऊ में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्वाति सिंह के समर्थन में आम्रपाली कालोनी, रजनीखण्ड, सरस्वतीपुरम, पीजीआई, उतरेठिया तथा एल्डिको द्वितीय में मतदाताओ-कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया।
- भाजपा नेता ने रायबरेली रोड पर एल्डिको द्वितीय में भाजपा प्रत्याशी स्वाती सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि गुंडाराज,
- भ्रष्टाचार, अपराध के खात्मे के लिए प्रदेश में भाजपा सरकार बनना बहुत जरुरी है।
- उन्होंने कहा की सपा और बसपा जातिवाद-क्षेत्रवाद पर आधारित राजनीति करती है जिससे युवा बेरोजगार हुआ है।
- उन्होंने कहा की सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए भाजपा की सरकार बनना बहुत जरुरी है।
15 जिलों में 73 सीट पर होगा मतदान
- बता दें यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो जायेगा।
- इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
- पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा।
- इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
- इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
- यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
- खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।