रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और मोदी सरकार के केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले आज लखनऊ पहुंचे. लखनऊ स्थित वीवीआइपी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के गठन पर बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ है.

यूपी में भाजपा को 50 से ज्यादा सीटे मिलने का किया दावा:

महाराष्ट्र के कद्दावर दलित नेता रामदास अठावले ने कहा की, “आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के आने से थोड़ा नुकसान बीजेपी को हो सकता है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी.”

इसी के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति और बसपा- सपा गठबंधन पर बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा की “सपा-बसपा को 25-30 सीटें मिल सकती है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिलेगी.

रामदास अठावले ने बीते दिन योगी सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम के साथ उनके पिता के नाम को जोड़ने के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि, “महाराष्ट्र में परम्परा है कि पहले पिता का नाम होता फिर सरनेम होता है. लेकिन बाबा साहेब का नाम प्रभु राम से जुड़ने से नहीं है, इसकी राजनीति नही करनी चाहिए।”

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “गौरक्षा के नाम पर दलितों पर हमले हुए, योगी आदित्यनाथ ने उन सबको ठीक किया है”

मायावती साथ दे तो पूरी सीटें जीत जाएगी भाजपा:

मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा  कि “मायावती का कहना है कि नरेंद्र मोदी को भी पिता का नाम लगाना चाहिये पर इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिये. उन्होंने राज्यसभा में मायावती के दिए इस्तीफे को नाटक बताया.

दलित वोट पर बात करते हुए अठावले ने कहा कि दलित वोटों पर सिर्फ दलित नेता का अधिकार नही है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो को बीजेपी का साथ देने की बात करते हुए कहा कि, “मैं चाहता हूँ कि मायावती भाजपा के साथ दे, भाजपा के साथ से वह तीन बार मुख्यमंत्री बनी है. सपा मायावती जी को धोखा दे रही है. इसलिए मायावती जी को  दलितों के हित के लिए NDA  के साथ आना चाइये। जिससे दलितों का विकास हो सके।”

मायावती के साथ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की 50 के ऊपर सीटें आएगी लेकिन मायावती साथ आएँगी तो सारी सीटें जीतने का दावा किया.

तमिलनाडू में एआईडीएमके दे सकती है भाजपा का साथ:

रामदास अठावले ने तमिलनाडु चुनाव पर बात करते हुए AIDMK के साथ आने की सम्भावना जताई. उन्होंने बोला कि, “एक पार्टी जाएगी तो दूसरी आ जायेगी.”

ममता बनर्जी के अन्य दलों से मिलकर विपक्षी दलों के महागठबंधन पर अठावले ने बताया कि 2019 में जो भी तीसरा मोर्चा अगर बनता भी है तो जीत हमारी ही होगी। बीजेपी को बाक़ी राज्यों में लाभ होगा और मोदी फिर पीएम होंगे।

प्रधानमन्त्री मोदी की तारीफ करते हुए अठावले ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते है इसलिए उनकी जो योजनाए है, उनका असर सब पर होता है और सभी को इसका लाभ मिलता है. उन्होने कहा, “मोदी सरकार का काम अच्छा है, सरकार के खिलाफ बात करना ठीक नही है.”

उन्होंने कहा कि, “मेरे मंत्रालय का बजट 56 हज़ार 19 करोड़ का है. हम लगातार काम कर रहे है.” दिव्यांगो पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों के लिए काम कर रही है और अगर उनके साथ कोई गलत काम करेगा तो उनके खिलाफ जांच होगी.

 

कोर्ट का आदेश- पीसीएस प्री 2017 का रिजल्ट होगा संशोधित

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें