बीएसपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दयाशंकर के परिवार पर की गई अभद्र भाषा के विरोध में अब भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। हलाकि दयाशंकर को बीजेपी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा चुका है मगर भारतीय जनता पार्टी एक बेटी के लिए इस्तेमाल किये गये अभद्र भाषा के विरोध के चलते मैदान में उतरेगी।
- आपको बता दें कि दयाशंकर की 12 वर्षीय एक बेटी है।
- सूत्रों से पता चला है कि दयाशंकर की 12 वर्षीय बेटी अभी सदमे में है और अस्पताल में भर्ती है।
- भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
- उधर इस घटना के बाद मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बयानों में काफी भिन्नता दिखाई दी।
- एक तरफ मायावती पत्रकारों से बात करती हुई बयान देती हैं कि उनके कार्यकर्ताओं को ऐसी भाषा का प्रयोग करने के लिए उकसाया गया होगा।
- तो दूसरी तरफ नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मायावती के विचारों से काफी भिन्न दिखाई पड़े।
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा कि उनके कार्यकताओं ने ऐसी किसी भाषा का प्रयोग ही नहीं किया।
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं की साजिश है।
- आज के समय में नेता राजनीति में अपनी पकड़ बनाने के लिए मानवता के नाम पर सबसे निम्न स्तर पर आ गए हैं।
- आज के समय में लोग किसी की माँ और बहन को लेकर भी दिल खोल कर अपशब्द का इस्तेमाल करने में भी कोई कमी नहीं कर रहे हैं।
- क्या राजनीति का स्तर वाकई में इतना गिर गया है ?
- ये सोचने वाली बात है कि ऐसे अपशब्द का इस्तेमाल करने वालों पर क्या समान रूप से कार्यवाही की जायेगी या फिर इसमें भी राजनीतिकरण होगा ?