बीजेपी  के तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अपराधियों को पकड़ने वाले जब खुद हे अपराध के दलदल में लिप्त हों तो वो भला आखिर कैसे जनता की सुरक्षा कर पाएंगे। ताज़ा मामला बलिया का है जहाँ रिश्वतखोर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बीजेपी विधायक को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने का घेराव करना पड़ा।

विधायक ने डिप्टी  सीएम  से लगायी गुहार

  • बेरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह उन्होंने अपनी ही सरकार के  एक दारोगा पर रिश्वतखोरी का इल्जाम लगाया है।
  • उनका आरोप है की एक व्यक्ति जिस वक़्त अपने घर के लिए बालू लेकर जा रहा था उसी समय दारोगा ने उसे रोक लिया।
  • अपने घर के लिए बालू ले जाने के बावजूद भी दारोगा ने उससे दो हज़ार रुपयों की मांग की।
  • पीड़ित के पास दो हज़ार रुपये न होने पैर उसने 500 रुपये लेने को कहा लेकिन दारोगा ने उसकी एक न सुनी।
  • जब पीड़ित ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से शिकायत की तो विधायक सुरेंद्र सिंह मौके पैर पहुंचे।
  • सारा मामला देखने के बाद विधायक सुरेंद्र को भी गुस्सा आ गया।
  • उन्होंने सपा सरकार में ही दारोगा का खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
  • बावजूद  इसके दारोगा के खिलाफ सपासर्कार में कोईं कार्यवाही नहीं की।
  • जबकि  को पीढ़ी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
  • बीजेपी की सरकार आने के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह ने डिप्टी  सीए केशव प्रसाद मौर्या से रिश्वतखोर दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
  • इसके बाद दारोगा को सस्पेंड  कर जाँच शुरू  की गयी।
  • लेकिन विधायक ने भी कहा की जब तक दारोगाको टर्मिनेट नहीं किया जायेगा वो चुप नहीं बैठेंगे।
  • इसी मामले के खिलाफ बीजेपी विधायक ने थाने का घेराव किया।
  • साथ हे पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की ताकि अब कोई और इसका शिकार न हो।
  • एसपी  बलिए विजय पल सिंह का कहना है की बालू के गाडी से रिश्वत के मामले में तहरीर मिली है।
  • मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें