उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे पूरी हो गई। शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हुई थी, लेकिन, सपा, बसपा और भासपा द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से किए जाने के चलते वोटिंग की प्रकिया तय समय पर शुरू नहीं हो सकी। हालांकि, सभी पक्षों की सुनवाई के बाद निर्वाचन आयोग ने आपत्तियों को नकारते हुए वोटों की गिनती शाम करीब सात बजे शुरू कर दी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया बीजेपी और बीएसपी का एक-एक वोट अवैध घोषित हुआ है।
बता दें कि प्रदेश में 403 विधानसभा सीट हैं इनमें से राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए मतदान में 400 विधायकों ने वोट डाला। एक सीट भाजपा विधायक के निधन से रिक्त है। जबकि दो विधायक जेल में रहने के कारण मतदान से वंचित रहे। भाजपा ने नौवीं सीट के लिए उम्मीदवार उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया। भाजपा ने 9, सपा ने एक व बसपा ने एक प्रत्याशी को उतारा था।
किस पार्टी का कौन प्रत्याशी जीता
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ. अनिल जैन ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी अरुण जेटली ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी जीवीएल नरसिम्हा राव ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी सकलदीप राजभर ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ. अशोक बाजपेयी ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा प्रत्याशी कांता कर्दम ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी विजयपाल सिंह तोमर ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी हरनाथ सिंह यादव ने जीत दर्ज की है।
➡भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज की है।
➡समाजवादी पार्टी से राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन ने जीत दर्ज की है।
इन चुनावों में एसपी विधायक हरिओम यादव और बीएसपी के मुख्तार अंसारी जेल में होने के कारण अपना वोट नहीं डाल सके। वहीं बिजनौर के विधायक लोकेंद्र चौहान का निधन होने के कारण उनका वोट भी नहीं पड़ सका। मतदान के दौरान सुबह से क्रॉस वोटिंग के लगातार संकेत मिल रहे थे। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नितिन अग्रवाल के बाद बसपा के अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग कर विपक्ष के सियासी गणित को बिगाड़ दिया। विपक्ष की निगाहें भीमराव अंबेडकर पर टिकी हुईं थीं लेकिन आखिरी में अनिल अग्रवाल को जिताने में कामयाब रही।