[nextpage title=”news” ]
सूबे कीई योगी सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कर रही है. वहीँ दूसरी तरफ BJP के ही नेता का रिश्वतखोरी में पकड़े जाना योगी सरकार पर कई सारे सवाल खड़ा करता है. बता दें कि गोरखपुर में बीजेपी की इस महिला नेता (bjp woman leader arrested) को रिश्वत लेने के चक्कर में जेल जाना पड़ा है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
गिरफ्तार हुई ये महिला नेत्री (bjp woman leader arrested):
- CM के छेत्र गोरखपुर से एक बीजेपी महिला नेत्री सरिता सिंह (bjp woman leader arrested) पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.
- बता दें कि सरिता सिंह भारतीय जनता पार्टी महानगर में मंत्री है और कूड़ाघाट आवास विकास कालोनी में रहती हैं.
- वहीँ इससे पहले सरिता सिंह भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा में पदाधिकारी थी.
- 13 अक्तूबर को कैंट पुलिस ने हर्षित पाण्डेय नाम के एक युवक मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
- वहीँ मंत्री सरिता सिंह ने दोषी हर्षित को गिरफ्तारी से बचाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी.
- बता दें कि हर्षित की माँ ने उसी दिन मंत्री सरिता सिंह को 50 हजार रिश्वत की रकम ला कर रख दी थी.
- लेकिन जब उसके बाद भी हर्षित जेल चला गया.
- तो उसके परिवार वालों ने मंत्री सरिता से रिश्वत की रकम वापस मांगी, लेकिन सरिता ने रकम वापस नहीं दीया.
पुलिस ने बरामद किये 40 हजार रूपये:
- बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है.
- वहीँ पुलिस ने पीड़ित परिवार से लिखित शिकायत लेकर सरिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
- इसके बाद उनकी निशानदेही पर उनके घर से 50 हजार रुपये की रकम बरामद की गई है.
- पुलिस ने सरिता सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और 406 के अंतर्गत FIR दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें, पुलिस स्मृति दिवस परेड, सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
[/nextpage]