- उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में बेखौफ महिला ने शाम 5 बजे के आस—पास एसडीएम की मौजूदगी में उनकी खड़ी स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी यूपी 32 ईएक्स 1105 के फ्रंट के शीशे को ईंट मार कर तोड़ने का आरोप है।
- साथ ही बगल की खिड़की साइड पर ईंट से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। लाचार अधिकारी मूकदर्शक बने देखते रहे और महिला इत्मिनान से वहाँ से चली गयी।
- इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव ने बताया कि शनिवार को रंजना पांडे ग्राम राजपुर नं.2 थाना मड़ियाहूँ जो पेसे से शिक्षामित्र है और अपने को भाजपा नेत्री भी बताती है।
- मेरे पास आई और कहने लगी कि मेरे पड़ोसी का बबुल का पेड़ गिरने कि हालत में है जो मेरे मकान पर कभी भी गिर सकता उसमें चलकर देख लें और पड़ोसी को आदेश देकर पेड़ कटवा दें।
- मैंने कहा कि मैं डिप्टी सीएम की इमरजेंसी ड्यूटी में जौनपुर जा रहा हूं नायब साहब से देखवा लो फिर शाम पांच बजे पुनः वह मेरे पास आई और वहीं बातें दोहराने लगी।
- मैंने कहा कि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के कार्यक्रम में जा रहा हूं। नायब साहब से मिल लो और मैं भी कह दे रहा हूँ।
- फिर 8:30- 9:00 बजे के आस पास मेरे आवास के गार्डेन में आकर चिल्ला रही थी और अपनी स्कूटी लॉन में यह कहकर छोड़ गयी अब तुम लोग मेरी गाड़ी देखो तो मैंने कोतवाल को फ़ोन कर गाड़ी कोतवाली भेजवा दिया।
गणेश प्रतिमा विसर्जन कराने गये थे एसडीएम
- रविवार को मैं और क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव ग्राम सुखलालगंज गणेश प्रतिमा विसर्जन कराने गये थे जो अभी अपने आवास पर आये ही थे कि शाम 5 बजे के आस—पास महिला आयी और हमारे चौकीदार से पूछी कि मेरी स्कूटी कहां है तो उन्होंने बताया कि स्कूटी थाने में खड़ी है जाकर ले लो पर वह थाने न जाकर मेरी खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को ईंट से फोड़ने लगी जिससे उसका शीशा टूट गया और कहने लगी कि जब मैं फ़ोन करती हूं तो आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते हैं और ऑफिस में आपके जाती हूँ तो आप बाहर निकल जाते हैं।
- इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने कोई लिखित तहरीर मड़ियाहूँ कोतवाली को नहीं दिया हैं और महिला नेत्री के बारे में भारतीय जनता पार्टी के मड़ियाहूँ मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रंजना पाण्डेय सिर्फ कार्यकर्ता है किसी पद पर अभी नहीं है पर इनका नाम रामनगर मण्डल महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में भेज गया है पर अभी स्वीकृति नहीं मिली है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें