भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला कार्यालय पर तालाबंदी कर की नारेबाजी

मथुरा-

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद सभी दलों ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए अपनी सूची जारी कर दी है। वहीं, भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसके बाद जगह-जगह से प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मथुरा की भी पांचों विधानसभाओं से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है मांट विधानसभा से भाजपा में राजेश चौधरी को टिकट दी गई है इसी से नाराज सैकड़ों की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने आज जिला कार्यालय पर जमकर हंगामा किया है। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भाजपा के मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस दौरान गुस्साए नेताओं ने पार्टी छोड़ने तक का ऐलान कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांट विधानसभा के टिकट में फेरबदल नहीं किया गया तो सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी का दामन छोड़ देंगे। भाजपा के सैकड़ों नेताओं में रविवार को उस वक्त आक्राेश पनप गया जब मांट विधानसभा से एसके शर्मा का टिकट कट गया। टिकट कटने से गुस्साए एसके शर्मा के समर्थक जिला पार्टी कार्यालय पुष्पांजलि उपवन पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ सुनील बंसल और अन्य पदाधिकारी और नेताओं के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही जिला कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक पार्टी कार्यालय के बाहर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें