मथुरा- मारपीट के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठे।
मथुरा-
मारपीट के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की| सूचना मिलने पर बलदेव विधायक पूरन प्रकाश और जिला महामंत्री सत्य पाल चौधरी भी थाने पहुंच गए| आपको बता दें 2 दिन पूर्व विशेष समुदाय के कुछ लोगों द्वारा कस्बा के एक मौहल्ले में भोलेश्वर कॉलोनी निवासी दो युवकों के साथ मारपीट की गई थी जिसमें एक युवक को गंभीर रूप से चोटें आई थी| पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को 151 में चालान कर जेल भेज दिया था इसी बात से नाराज भाजपा कार्यकर्ता आज थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करने लगे| वहीं सूचना मिलते ही जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी और बलदेव विधायक पूरन प्रकाश भी थाने पहुंच गए| थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंचे और पीड़ित युवक से मामले की जानकारी ली|बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई उसी को लेकर आज कार्यकर्ता धरने पर बैठे थे मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं थाने पहुंचा हूं पुलिस से बातचीत की गई है कल पीड़ित का पुनः मेडिकल कराया जाएगा और उसमें जो भी आएगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी|
Report – Jay