Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा की ब्लॉक प्रमुख पद की हारी हुई प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा की ब्लॉक प्रमुख पद की हारी हुई प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

मथुरा-

हाल ही में संपन्न हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में राया ब्लॉक से भाजपा की हारी हुई प्रत्याशी सावित्री देवी ने पार्टी के ही एक विधायक और जिलाध्यक्ष पर पार्टी विरोधी कार्य करते हुए हराने का आरोप लगाया है और पार्टी हाई कमान से विधायक और जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही करने की मांग की है.

10 जुलाई को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी सावित्री देवी निर्दलीय प्रत्याशी चंचल चौधरी से एक वोट से हार गई थी. इसी को लेकर आज सावित्री देवी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा के बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश और जिलाध्यक्ष मधू शर्मा पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. सावित्री देवी का कहना है उनके पास 43 वोट थे जबकि विरोधी चंचल के पास सिर्फ 38 वोट थे फिर भी चंचल चौधरी को गलत तरीके से विजयी घोषित कर दिया गया है. जब वह इसकी शिकायत लेकर डीएम के पास गई तो उनको डीएम के पास नहीं जाने दिया और जब पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणतपाल ने हमारी ओर से डीएम से रिकाउंटिंग कराने के लिए बोला तो वहां पहले से मौजूद लोकदल कार्यकर्ता और विधायक पूरन प्रकाश ने रिकाउंटिंग नहीं होने दी.उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक पूरन प्रकाश और जिलाध्यक्ष मधू शर्मा ने पार्टी विरोधी कार्य करते हुए खूलेआम विरोधी चंचल चौधरी का साथ दिया और धांधली कर उसे जिता दिया. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह ने भाजपा के बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा पूरन प्रकाश ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पूरी तरह धांधलेबाजी कर विरोधी चंचल चौधरी को जितवाया है. जबकि चंचल चौधरी के पति मुकेश लोकदल से जिला पंचायत सदस्य हैं. विधायक पूरन प्रकाश ने डीएम के कार्यालय पर मौजूद लोकदल के कार्यकर्ताओं और गुंडों का साथ दिया. उन्होंने विधायक पूरन प्रकाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से ही पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं इसके मेरे पास प्रमाण भी हैं. मैं पार्टी हाईकमान से इनकी शिकायत कर चुका हूं.

Report- Jay

Related posts

मथुरा- रिश्ते हुए शर्मसार,मौसेरे भाई पर लगा हत्या करने का आरोप मौसेरे भाई ने गोली मारकर की युवक की हत्या

Desk
4 years ago

पहले यूपी में लोगों को भय डर था वो निवेश को नहीं आते थें इस बार आएं हैं-योगी आदित्यनाथ

Desk
6 years ago

अलीगढ़: सांप्रदायिक तनाव के बाद पीएसी की गई तैनात!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version