आगरा। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में प्रदेशवासियों के लिए तोहफों की बरसात भी बढ़ती जा रही है। जनता को लुभाने के लिए कोई भी पार्टी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ताजनगरी आगरा में एक बड़ी रैली का आयोजन कर रही है।
- बीजेपी आगरा में दो दिन में दो बड़े कार्यक्रम करने जा रही है।
- ये दोनों कार्यक्रम आगरा के जीआईसी मैदान में होंगे।
- बीजेपी की इन दो दिनों में ताजनगरी में विकास कार्यों के तोहफे के साथ प्रधानमंत्री मोदी की योजना से युवाओं को भी जोड़ने की तयारी है।
- इस बड़ी योजना के लिए बीजेपी ने अपनी तरफ से सारी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
10 दिसम्बर को होगी पहली रैली :
- 10 दिसम्बर को ताजनगरी में होगी पहली रैली।
- इस रैली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
- केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जनता को न्यू दक्षिणी बाईपास भी समर्पित करेंगे।
- इसके साथ में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री कुछ और भी नई विकास के कार्यों की भी घोषणा कर सकते हैं।
- परिवहन मंत्री शिलान्यास व लोकार्पण समारोह के बाद जनता को भी संबोधित करेंगे।
11 दिसम्बर को होगी दूसरी महासभा :
- रविवार को जीआईसी मैदान में होगी दूसरी महासभा।
- इस दिन जिला व महानगर को मिलाकर एक सम्मेलन किया जायेगा।
- इस सम्मलेन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शिरकत करेंगी।
- इसके अलावा प्रदेश महामंत्री पंकज भी इस सम्मलेन में भाग लेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें