राजधानी में अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमा सख्त नजर आ रहा है। इसी के मद्देनजर दो और निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। उन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करा कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। जिन निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य महकमे की टीम द्वारा सील किया गया है उनमें से आईएमए रोड स्थित बीके हॉस्पिटल और सीतापुर रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :लिवर सिरोसिस के मरीजों को नहीं मिल रही ये दवा
बिना डिलीवरी रूम हो रही थी डिलीवरी
- आईएमए रोड स्थित बीके हॉस्पिटल में बीते सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील रावत ने निरीक्षण किया था।
- निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सक से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक कोई मौजूद नहीं था।
- हालात यह थे कि बिना डिलीवरी रूम के गर्भवती महिला की डिलीवरी करायी जा रही थी।
- अस्पताल में खामियां मिलने के बाद डॉ.सुनील रावत ने अस्पताल के संचालक को रजिस्ट्रेशन समेत सीएमओ कार्यालय बुलाया था।
- लेकिन, अस्पताल के संचालक द्वारा कागज न उपलब्ध कराये जाने के चलते अस्पताल सील करने की कार्रवाई की गयी।
ये भी पढ़ें :धनवंतरि सेवा केन्द्र में मिलेंगी मरीजों को ये सुविधाएं
- इसके अलावा सीतापुर रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल भी बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था।
- इस अस्पताल में छापेमारी के दौरान इंटर पास दो लड़कियां मरीजों का इलाज कर रही थी।
- निरीक्षण के दौरान यहां पर दो मरीज भर्ती मिले ।
- जिसमें एक मरीज फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थी वहीं एक गर्भवती महिला भी भर्ती थी।
- जिसे बाद में राम सागर मिश्र अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
- डॉ.डीके.बाजपेयी व उनकी टीम ने कुर्सी रोड स्थित मिशन अस्पताल का निरीक्षण किया।
- स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते हुए दुकान में चल रहे इस अस्पताल के कर्मचारी भाग खड़े हुए।
- इसके अलावा कुर्सी रोड पर ही स्थित गणपति अस्पताल में भी कई खामियां मिली हैं।
- इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पताल को नोटिस दिया गया है।
ये भी पढ़ें :पेशी पर आया गैंगेस्टर पुलिस अभिरक्षा से फरार