राजधानी के बीकेटी (bkt lucknow clash) इलाके में अचानक शुरू हुए विवाद ने दंगे का रूप धारण कर लिया। इस दंगे में दर्जन भर लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पथराव करते हुए खूब तांडव किया। इस दौरान दर्जनों बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।
यूपी से पलायन की तैयारी में हैं अपराधी: सीएम!
- घटना की सूचना कंट्रोल रूम को हुई, तो बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची।
- बवाल बड़ा था लिहाजा और फोर्स बुलानी पड़ी।
- कंट्रोल रूम से मदद मांगने पर पांच थानों की फोर्स समेत सीओ बीकेटी, एसपी ग्रामीण व एसएसपी दीपक कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
- घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया है जबकि दंगा भड़काने वाले दोनों पक्षो के मुखिया फरार हैं।
- पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर 19 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
बिना छुट्टी लिए देश की सेवा कर रहे पीएम: केशव!
गांव में दो कंपनी पीएसी तैनात
- जानकारी के मुताबिक, बीकेटी के अचरामऊ गांव में एक मजार है।
- इसी मजार के बगल में नजूल की जमीन पर एक तालाब है।
- अवैध तरीके से तालाब को अक्सर नीलाम किया जाता है।
- इस तालाब की देखरेख गांव के ही मोहम्मद साजिद के हाथों में है।
- तालाब को मछली पालन व सिंघाड़ा उत्पादन के लिए नीलामी की प्रक्रिया होती है।
- गांव में ही दबंग अरशद भी रहता है।
- रविवार को तालाब की नीलामी के लिए पंचायत इकट्ठा हुई थी।
- लेकिन अरशद का दावा था कि इस बार वह तालाब ले चुका है।
- इसी बात को लेकर अरशद व साजिद में मामूली कहासुनी हो गयी।
- यह मामूली कहासुनी मारपीट पर पहुंच गई।
- साजिद की तरफ से ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव व बीडीसी रामसजीवन समेत दर्जनों लोग मौके पर आ गए।
चिनहट में अधिकारियों पर दलित की जमीन पर कब्ज़ा कराने का आरोप!
- उधर अरशद की तरफ से भी सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।
- दंगा बढ़ गया और दोनों पक्षो से पथराव होने लगे।
- इस बवाल में गांव के ही अरुण, राजू, अमित, गोविंद, अजय, ओमकार व पिंटू समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
- बताया जा रहा है कि बवाल के दौरान दोनों पक्षो से कई राउंड फायर किए गए।
- पहले अरशद पक्ष से फायरिंग हुई तो जवाब में साजिद पक्ष ने भी फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल हो गया।
- घटना और बवाल की जानकारी के बाद एसएसपी दीपक कुमार समेत पांच थानों की फोर्स व तमाम अफसर भी पहुंच गए।
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि साजिद व अरशद फरार चल रहै है जिनकी तलाश की जा रही है।
RTI: एनएचएम से 20.70 करोड़ के चिकित्सा उपकरण!
- दंगाईयों पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी को तैनात कर दिया गया है।
- छावनी बन चुके गांव अचरामऊ में दो कंपनी पीएसी तैनात कर दी गयी है।
- वहीं पुलिस ने भगतापुर निवासी वीरेंद्र सिंह, पिंटू, अरुण, अजय, अमित यादव, गोविंद, ओंकार, सर्वजीत, अरुण यादव, राम सजीवन, रामकुमार, चेतन पुरवा निवासी मुकेश यादव, महेश निवासी भवानीपुर, अचरामऊ निवासी मोहम्मद कफील, अजीज, मेहताब, इशरत अली, वसीम, फरहान को हिरासत में लिया गया है।
यह है सोनू यादव के घर अमित शाह के लंच का मेन्यू!
पुलिस पर किया पथराव तो भांजनी पड़ी लाठियां
- बवाल इतना बढ़ गया कि पीएसी तक बुलानी पड़ी।
- इसी बीच अरशद के पक्ष के लोगो ने पथराव शुरू कर दिया।
- पुलिस जुगत में लगी थी कि किसीं तरह दंगाईयों को पथराव से रोका जा सके।
- पुलिस ने दंगाईयों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षो ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
- पहले तो पुलिस ने प्रयास किया कि दंगाई समझ जाएं लेकिन बवाल बढ़ता ही जा रहा था।
- मजबूरन पुलिस को समझावन लाल (डंडे) का इस्तेमाल करना पड़ा।
- पथराव कर रहे दंगाईयों पर पुलिस ने भी जमकर लाठियां चटका दी।
- लाठीचार्ज के बाद दंगाईयों को खदेड़ा जा सका।
अमित शाह, CM योगी ने सोनू यादव के घर खाया खाना!
दर्जनों गाड़ियों में लगाई आग
- बवाल के दौरान दोनों ओर से पथराव हो रहा था।
- प्रत्येक पक्ष के समर्थक अपने अपने घरों से भी पथराव कर रहे थे।
- इसी बीच साजिद के पक्ष के कुछ लोगों ने अरशद पक्ष के लोगो की खड़ी बाइक में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
- बौखलाए अरशद के समर्थकों ने तोड़फोड़ का जवाब आगजनी से दिया।
- घटनास्थल पर खड़ी दर्जन भर गाड़ियों को निशाना बानाते हुए उन्हें आग के सुपुर्द कर दिया गया।
- दर्जनों गाड़ियों में आगजनी से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई।
- अफरा तफरी के बीच ही फायर को भी बुलाना पड़ा।
- मौके पर (bkt lucknow clash) पहुंची फायर की टीम ने गाड़ियों में लगी आग को बुझाया।
- हालांकि घटना के बाद से अन्य ग्रामीण काफी दहशत में हैं।