उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहाँ भारी मात्र में किसानों से गेहूं खरीद कर किसानों की समस्याओं को कम करने में लगी है वहीँ दूसरी तरफ सरकार ये गेहूं प्रदेश के गरीबों तक भी पहुंचा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों को कम दाम में दो वक़्त की रोटी नसीब हो सके. लेकिन सरकार द्वारा गरीबों तक पहुँचाया जाने वाला ये गेहूं गरीबों तक न पहुंचा कर बाजारों और फ्लोर मिलो ले जाया जा रहा है. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का है जहाँ गरीबो तक पहुंचने वाला राशन गरीबो तक न पहुंच कर कालाबाज़ारी कर के फ्लोर मिलो ले जाया जा रहा है.
कालाबाजारी करने ले जा रहे 7 ट्रेक्टर ट्राली और ट्रक पकड़े गए-
- यूपी के मेरठ में सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का मामला सामने आया है.
- बता दें कि मेरठ एसपी सिटी ने मुखबिर की सूचना पर आज 7 ट्रेक्टर ट्राली और ट्रकों को पकड़ा है.
- जिसमें सरकारी राशन को मेरठ दिल्ली रोड स्थित एक फ्लोर में पहुँचाया जा रहा था.
- लेकिन पुलिस अधिकारी ने रास्ते में ही जिला प्रशासन की टीम को साथ लेकर इन्हें पकड़ लिया.
- इस दौरान 9 लोगो को भी हिरासत में लिया गया है.
- पुलिस की माने तो प्रशासन द्वारा गेंहु के कागज मांगने पर कोई भी कागज पेश न करने से संदेह प्रतीत होता है.
- वहीँ पकडे गए लोगो को कहना है कि ये गेंहु किसानो से ख़रीदा हुआ है.
- जिसके कोई पेपर नहीं होते.
- फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
- इस दौरान जिला प्रशासन फ्लोर मिल पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.