नोटबंदी की समय सीमा भले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन काली कमाई ठिकाने लगाने का दौर अभी भी जारी है। देश भर में अब तक सौकड़ो जगह 8 नबंवर को बंद हुए 500-1000 रूपये की नोट ठिकाने लगाने के मामले सामने आए। 30 दिसंबर को नोटबंदी खत्म हुए और 500 व 2000 की नई मुद्र चलन में आ गई। इसके बाद भी पुराने नोटों के रूप में लोगों के पास अब भी काफी काली कमाई जमा है।

लाखों रूपये बरामद :

  • उन्नाव में काली कमाई ठिकाने लगाने का एक नया मामला सामने आया है।
  • उन्नाव के मदारनगर में 500 व 1000 रूपये के पुराने नोटों से भरे 4 बोरे बरामद हुए।
  • इन्होंने कोई अंजान यहां छोड़कर चला गया था।
  • बोरे खोलने पर उसमें से लाखों रूपये के पुराने नोट कटी फटी हालात में मिले।
  • पुलिस ने इन सभी बोरो को अपने कब्जे में ले लिया है।
  • फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किसने इन्हें यहां फेका है।
  • जानकारी हो कि 8 नबंवर 2016 की मध्यरात्री के बाद देश में 500 व 1000 रूपये के पुराने नोट बैन हो गए
    थे।
  • इसके बाद इन्हें बैंकों में ना जमा करने वालों की कमाई को गलत मान उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
  • ऐसे में ब्लैक मनी रखने वाले लोगों अचानक इन नोटों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें