केन्द्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज एक कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ में हैं। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने केन्द्र सरकार के 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता सरकार के इस साहसिक कदम का विरोध कर रहे हैं।
- केन्द्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर क्या वजह है कि कुछ नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं?
- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोग ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।
- उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल लाइन में खड़े होकर क्या दिखाना चाहते हैं।
- इससे पहले तो राहुल कभी भी लाइन में नहीं लगे।
- सूचना मंत्री ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है।
- आज के समय में सूचना ही शक्ति है, सूचना से लोग लाभ उठा रहे हैं।
- आज के वक्त में सबका उद्देश्य यही हो कि विश्व में कैसे शांति स्थापित की जाए।
- इसके साथ ही नमक की अफवाह पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
- नमक को लेकर कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है।
डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत उद्घाटनः
- केन्द्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज लखनऊ में डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत एक आयोजन का उद्घाटन करेंगे।
- उत्तर प्रदेश राज्य एकक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद डिजी-कनेक्ट व सी.एस.सी-कनेक्ट जैसी जन-लाभकारी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
- इसके अलावा वह योजना भवन स्थित 120 सर्वर और 300 से अधिक वेबसाइटों की होस्टिंग की क्षमता वाले एनआईसी डाटा सेन्टर का भी लोकार्पण करेंगे।