Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अपहृत छात्रा की माँ लगाया MLA पर कार्यवाही ना होने देने का आरोप

Girl kidnapped 6 month ago, blame on MLA to not take any action

Girl kidnapped 6 month ago, blame on MLA to not take any action

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में 6 महीने पूर्व एक कक्षा 9वीं की छात्रा का अपहरण हो गया था। इस मामले में मां थाने का चक्कर लगा लगा कर थक गई है, लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हो सका है। छात्रा की मां अपने बेटे के साथ न्याय के लिए दर-ब-दर भटक रही है। सोमवार को पीड़िता एसएसपी आॅफिस पहुंचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इंसाफ ना मिलने पर एसएसपी आफिस पर सल्फास खा जान देने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक संगीत सोम पर दबाव बनाकर कार्यवाही ना होने देने का आरोप लगाया है।

न्याय की गुहार लगा रही है माँ

अपहृत छात्रा की मां पिंकी ने बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसओ का कहना है कि जिसको पत्रक भेजना है भेज दो। वहीं पीड़िता ने एसएसपी, आईजी, कमिश्नर, एडीजी सहित डीजीपी को पत्रक भेजा हैं। वहीं पिछले दिनों ट्वीट करके डीजीपी को न्याय नहीं मिलने पर सल्फास खाकर जाने देने की बात कही थी। पुलिस के इस रवैये से पीड़ित परिवार क्षुब्ध है। आखिर एक मां कब तक इंसाफ के लिए दर की ठोकरें खाएगी।

भाई ने लगाया विधायक पर आरोप

वहीं अपहृत छात्रा के भाई ने आरोप लगाया है कि विधायक के लोगों के दबाव में आकर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। थाने पर जाने पर कहते हैं कि कार्रवाई हो रही है। नम्बर भी पुलिस को दिया गया है लेकिन पुलिस नम्बर को भी ट्रेस नहीं करा रही है। ऐसे में कोई व्यक्ति क्या कर सकता है। पुलिस से न्याय नहीं मिल पाने के कारण ही डीजीपी को सल्फास की फोटो खींचकर भेजी गई थी। अभी तो सिर्फ फोटो भेजा गया है यदि शीघ्र ही इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इसे सच कर दिखाएंगे और सल्फास की गोली खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लेंगे। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित परिवार क्षुब्ध है।

Related posts

सड़क पार कर रहे 20 वर्षीय युवक को ट्रक ने रौंदा, अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत, कालपी कोतवाली के कस्बे का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

Live: योगी सरकार आते ही हमने यूपी में काम करने की बात की- यूसुफ अली

Shivani Awasthi
7 years ago

इण्टरमीडियट परीक्षा के अन्तिम समय मे अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दोनों मुन्ना भाई दूसरे की जगह पर दे रहे थे परीक्षा, दोनों मुन्ना भाईयो को अलग-अलग क्षेत्र से एसडीएम ने पकड़ा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version