Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की राष्ट्रीय सचिव वंदना रघुवंशी पर वॉल्वो बस में लगाई आग

पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की राष्ट्रीय सचिव वंदना रघुवंशी पर वॉल्वो बस में आग लगाने का आरोप

पूर्वांचल राज्य जनांदोलन की राष्ट्रीय सचिव वंदना रघुवंशी पर वॉल्वो बस में आग लगाने का आरोप

पूर्वांचल राज्य की मांग कर रही महिला ने बस में लगाई अाग :-
वाराणसी। वाराणसी स्थित कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर लखनऊ जा रही वॉल्वो एसी बस में एक महिला ने पेट्रोल डालकर अाग लगा दी। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला अलग पूर्वांचल राज्य बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की मांग कर रही थी। बस में अाग लगने से काफी अफरा-तफरी मच गई हालांकि थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया मगर तब तक आग ने काफी नुकसान पहुंचा दिया। यूपी 32 डीएन 0184 नंबर की वॉल्‍वो बस में आग लगने के बाद आसपास की बसों को तुरंत मौके से हटा दिया गया।
पकड़ी गई महिला जगतगंज वाराणसी की रहने वाली वंदना रघुवंशी है। उसका कहना है कि प्रथक पूर्वांचल राज्य के लिए कई बार प्रधानमंत्री से मिलना चाहा लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया। मेरे पास कोई और विकल्प  नहीं था। इस बार भी जब मोदी जी आए तो मुझे मेरे जगतगंज स्थित घर में नजरबंद कर दिया गया। यहां तक की आमरण अनशन कर रहे मेरे साथियों को भी प्रधानमंत्री से नहीं मिलने दिया गया। महिला ने सीधे तौर पर अाग लगाने की बात स्वीकार नहीं की है। लेकिन हर बार कोई अन्य विकल्प न होने की बात कर रही है।
बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज परिसर में लखनऊ जाने के लिए खड़ी वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई। धुआं उठते देख लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते पूरी बस में आग फैल गई। जिससे समूचे परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक एसी बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस में आग लगने से रोडवेज परिसर में विभागीय सुरक्षा के बंदोबस्‍त की भी इसी के साथ पोल पट्टी खुल गई। स्थानीय लोगों और माैके पर मौजूद यात्रियों के मुताबिक बस में आगजनी एक महिला ने की था जो पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना चाह रही थी। जगतगंज निवासी वंदना रघुवंशी नामक महिला हिरासत में है। उसी पर बस में आग लगाने का आरोप है। उसने घटना को अंजाम देने को लेकर सिगरा थाना में पुलिस हिरासत में है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=4eqAMGCHz7Q&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/वलवो-मे-आग.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

CBSE 12वीं के टॉपर्स ने यूँ ज़ाहिर की ख़ुशी, बताया अपना फ्यूचर प्लान!

Namita
8 years ago

वरदान इंटरनेशनल एकेडमी में बड़ा कार्यक्रम, एकेडमी में दशमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट, छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध किया, गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में कार्यक्रम, बच्चों ने योग की प्रस्तुति कर फायदे बताएं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

इन्वेस्टर्स समिट 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलेंगे ‘आईबी क्रिकेट’

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version