मुजफ्फरनगर: पुलिस पर लगे कठोरता बरतने के आरोप
- मुज़फ्फरनगर: थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव मखियाली मे बुजुर्ग की मौत पर हंगामा
- देर रात बुजुर्ग के बेटे को गिरफ्तार करने आई पुलिस पर लगाये कठोरता बरतने के आरोप
- ज़िला बदर आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस
- मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
- जनपद के सभी दलों के नेतागण भी मौके पर।
- नई मंडी पुलिस पर कार्यवाही की मांग।
- कई थानों की फोर्स व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
- पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित जनपद के सपा , बसपा , रालोद आदि सभी दलों के नेतागण भी मौके पर।
- दबिश देने गये पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
- SHO नई मंडी व चौकी इंचार्ज गांधी नगर सहित आधा दर्जन से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज
- मुकदमा दर्ज होने के बाद शव को उठाने देने की मांग पर अड़े परिजन
- जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब देर रात एक जिला बदर को गिरफ्तार करने गई पुलिस और परिजनों में धक्का-मुक्की हो गई
- जिसके बाद पुलिस तो आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई मगर
गिरफ्तार किए गए आरोपी के पिता की अचानक मौत हो गई
- दिन निकलते ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा ग्रामीणों ने दबिश देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए मृतक के शव को उठने से मना कर दिया
- जिसके बाद गांव राजनीति का अखाड़ा बन गया जिसके बाद मौके पर मुजफ्फरनगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान सहित सपा बसपा रालोद कांग्रेस व अन्य पार्टियों के मौके पर इकट्ठा हो गए
- नई मंडी के थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
- दरअसल मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली का है जहां देर रात गांधी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार कई पुलिसकर्मियों साथ लेकर गांव में मोनू पुत्र मदन पाल को गिरफ्तार करने पहुंच गई
आरोप है कि मोनू पुत्र मदन पाल पर थाना नई मंडी में कई मुकदमे दर्ज हैं
- जिसमें हाल ही में वह जिला बदर अपराधियों की श्रेणी में है
- रात में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाने ले आई मगर कुछ ही देर बाद मोनू के पिता मदन पाल की अचानक मौत हो गई
- जिसके बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया मृतक के परिजनों का आरोप है कि रात में पुलिस ने उनके घर में जमकर तांडा मुझे उनके साथ मारपीट की और मोनू को गिरफ्तार करके ले गई
- जिसके बाद मोनू के पिता मदन पाल की मौत हो गई दिन निकलते ही यह खबर गांव में आग की तरफ फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध झेलना पड़ा और ग्रामीणों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए सब उठाने से मना कर दिया
मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने मृतक मदन पाल के शव को उठने दिया
- देखते ही देखते गांव राजनीति का अखाड़ा बनता चला गया जिसमें सपा बसपा रालोद कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ भाजपा के मुजफ्फरनगर से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी मौके पर पहुंच गए
- इसके अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए कई घंटों की मशक्कत के बाद थाना प्रभारी नई मंडी संतोष सिंह चौहान गांधी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने मृतक मदन पाल के शव को उठने दिया
- जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी
- एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें